कार से जा रहे थे वनकर्मी, अचानक सड़क पर आ गया यह खतरनाक जानवर, फिर….वीडियो हो रही वायरल

admin

कार से जा रहे थे वनकर्मी, अचानक सड़क पर आ गया यह खतरनाक जानवर,वीडियो वायरल

Last Updated:March 27, 2025, 11:28 ISTDudhwa National Park News: दुधवा नेशनल पार्क में भालू सड़क किनारे टहलता दिखा, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार अब भालू देखने को मिल रहे हैं. देश विदेश से सैलानी दुधवा पहुंचते हैं और वन…और पढ़ेंX

भालू हाइलाइट्सदुधवा पलिया मार्ग पर सड़क किनारे टहलता दिखा भालू.वनकर्मियों ने भालू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया.दुधवा टाइगर रिजर्व में भालू की संख्या बढ़ रही है.
अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी : दुधवा पलिया मार्ग पर सड़क किनारे भालू टहलता दिखाई दिया. रास्ते में गुजर रहे वनकर्मियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. जिसके बाद भालू झाड़ियों में छिप गया . दरअसल यहां वनकर्मी कार से गस्त करने जा रहे थे. तभी अचानक सड़क किनारे भालू टहलता दिख गया. जिसका उन्होंने वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. दुधवा नेशनल पार्क किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है. यहां पर आए दिन पर्यटकों को लुभाने के लिए कुछ अलग नजारे देखने को मिल जाते हैं. कहीं बाघ हिरन गैंडा, आसानी से सैलानियों को देखने को मिलते हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार अब भालू देखने को मिल रहे हैं. देश विदेश से सैलानी दुधवा पहुंचते हैं और वन्यजीवों का दीदार भी करते हैं.

भालू को क्या है पसंद 

भालू शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही है. शहद उसे बेहद पसंद है. मुख्य रूप से वह शाकाहारी होता है. भालू घास, फल बीज, जड़, कंद, मशरूम आदि खाता है. भालू दीमक और चीटियां भी बड़े चाव से खाता है. मरे हुए जानवरों का मांस भी खा लेता है. भालू अपने पंजों से जमीन खोदकर कीड़ों को निकाल लेता है. एशियन भालू वसंत या सर्दियों के मौसम में प्रजनन करते हैं. मादा एक साथ दो बच्चों तक को जन्म देती हैं. इनका गर्भ काल करीब सात माह होता है. यह जंगल में झाड़ियों में छिपकर रहना पसंद करते हैं.

दुधवा की खासियतवन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में टहलने के लिए आते हैं और उन्हें यहां वन्य जीव दिखाई देते हैं दुधवा नेशनल पार्क में कई ऐसी वन्य जीव पाए जाते हैं, जो विलुप्त हो चुके हैं. भालू दिखाई देने के बाद वन प्रेमियों में खुशी का माहौल भी है . दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में भालूओं की संख्या में  इजाफा भी हो रहा है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 11:28 ISThomeuttar-pradeshकार से जा रहे थे वनकर्मी, अचानक सड़क पर आ गया यह खतरनाक जानवर,वीडियो वायरल

Source link