IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ये दूसरी हार रही. बता दें कि बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Points Table में टॉप पर ये टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1 मैच में 1 जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के 2 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का नेट रन रेट +2.200 है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फिलहाल 1 मैच में 1 जीत के साथ 2 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नेट रन रेट +2.137 है. इसके अलावा पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी 2-2 अंक लेकर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज हैं.
किसके पास Orange Cap?
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 106 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 103 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 101 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रनों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. संजू सैमसन ने अभी तक 79 रन बनाए हैं.
इस गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. नूर अहमद के नाम इस सीजन में अब तक 4 विकेट हैं. नूर अहमद के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या 3 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद 3 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं. गुजरात टाइटंस के स्पिनर साई किशोर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. साई किशोर ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं.