Delhi NCR is high with this dangerous fever it is not viral fever watch out these symptoms | इस खतरनाक बुखार से तप रहा दिल्ली NCR, रिकवरी में लग रहे 20 दिन, ये लक्षण न करें इग्नोर

admin

Delhi NCR is high with this dangerous fever it is not viral fever watch out these symptoms | इस खतरनाक बुखार से तप रहा दिल्ली NCR, रिकवरी में लग रहे 20 दिन, ये लक्षण न करें इग्नोर



बदलते मौसम का असर आमतौर पर सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याओं को बढ़ाता है, लेकिन इस बार दिल्ली-एनसीआर में एक नया वायरल बुखार देखने को मिल रहा है. डॉक्टर इसे ‘वायरल फीवर’ का नया रूप बता रहे हैं, जो सामान्य वायरल बुखार से कहीं ज्यादा खतरनाक है.
जहां एक वायरल फीवर आमतौर पर चार से पांच दिन में ठीक हो जाता है, वहीं, इसका नया वेरिएंट का असर 14 से 15 दिनों तक रह सकता है. इलाज के बिना यह बुखार 20 दिनों तक भी जा सकता है.  इस लेख में हम आपको इस नए वायरल फीवर के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं-
इसे भी पढ़ें- गर्मी में तेजी से बढ़ता है यूरिक एसिड का लेवल, कंट्रोल रखने के लिए आजमाएं ये उपाय
नए वायरल बुखार के लक्षण
तेज बुखार (104 से 105 डिग्री )सिर में तेज दर्दजोड़ों में दर्दथकानकमजोरीकपकपीजुकाम- खांसी दस्त और उल्टी
बचाव के उपाय
यह बुखार संक्रमित व्यक्तियों से फैलता है, इसलिए बचाव के उपायों का पालन करना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर किसी को खांसी, जुकाम या बुखार हो, तो उससे संपर्क से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, हाथों को बार-बार धोते रहें और सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क जरूर पहनें. ठंडी चीजों से परहेज करें और अपने शरीर को ज्यादा ठंडा करने से बचें.
इलाज के तरीके
इस वायरल बुखार का इलाज खुद से करने से बचें. डॉक्टर के पास जाने से पहले ओवर-द-काउंटर दवाइयां न लें. बिना चिकित्सकीय सलाह के दवाएं लेने से बुखार तो उतर सकता है, लेकिन बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं होती और वह बार-बार लौट सकता है.
इसे भी पढ़ें- हर महीने बदल रही पीरियड्स की डेट? Irregular Menstruation के लिए जिम्मेदार ये 5 चीजें
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link