IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक धांसू युवा खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं. प्रियांश आर्य और विग्नेश जैसे प्लेयर्स ने अपने पहले ही मैच में महफिल लूट ली. इसे देख विदेशी दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी हैरान नजर आए. उन्होंने भारतीय टैलेंट की जमकर तारीफ की है. मार्कस स्टोइनिस पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और भारतीय युवा खिलाड़ियों के बेखौफ होकर खेलने से काफी प्रभावित नजर आए.
दिग्गजों का युग हो रहा खत्म
अभी तक छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों की तूती बोलती है. लेकिन टी20 क्रिकेट में इनका युग टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद खत्म हो गया. जिसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल में अपने पहले मैच में ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.
क्या बोले स्टोइनिस
स्टोइनिस ने पीटीआई से कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है. वह हमेशा से रही है. मेरा मानना है कि उनके खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर अपने कौशल का नमूना पेश करने का मौका मिल रहा है. वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. उन्हें अपने करियर के शुरू में ही आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दबाव की परिस्थितियों से गुजरने का फायदा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें.. NZ vs PAK: नया कप्तान भी नहीं आया काम… न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के जख्म पर ठोकी कील, सीरीज में बंटाधार
बेखौफ अंदाज में खेलते हैं गेम
स्टोइनिस ने आगे कहा, ‘खेल के प्रति उनका बेखौफ रवैया वास्तव में शानदार है. पंजाब किंग्स की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इससे पहले कभी आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन वह बेहद प्रभावशाली हैं.’ पंजाब किंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया. पंजाब की टीम ने गुजरात को 11 रन से शिकस्त दी जिसमें प्रियांश आर्य की तूफानी पारी का अहम योगदान रहा.