‘भगवान की कृपा है कि मेरी शादी नहीं हुई’ कथा सुनाते-सुनाते अचानक पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्यों बोले ऐसा? – baba bageshwar dham dhirendra shastri says by the grace of god I am still unmarried narrate shocking reason neela Drum Meerut Murder news

admin

'भगवान की कृपा है कि मेरी शादी नहीं हुई' कथा सुनाते-सुनाते अचानक पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्यों बोले ऐसा? - baba bageshwar dham dhirendra shastri says by the grace of god I am still unmarried narrate shocking reason neela Drum Meerut Murder news

Last Updated:March 26, 2025, 18:11 ISTDhirendra Shastri Meerut : बाबा बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा इन दिनों मेरठ में हो रही है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान अचानक कहा कि भगवान का शुक्र है कि उनकी शादी नहीं हुई है. भारत में …और पढ़ेंमेरठ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सौरभ राजपूत हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि भारत में नीला ड्रम वायरल है. हाइलाइट्सपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सौरभ हत्याकांड की निंदा की.उन्होंने हिंदू राष्ट्र और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की वकालत की.धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा की घोषणा की.मेरठ. मेरठ का सौरभ हत्यकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेरठ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत में नीला ड्रम वायरल है. बहुत से पति सदमे में हैं. भगवान की कृपा है उनकी शादी शादी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मेरठ का सौरभ हत्यकांड बहुत ही निंदनीय है. ये संस्कारों की कमी है, पालन-पोषण की कमी है. प्रत्येक भारतीयों को राम चरितमानस का आधार लेने की आवश्यकता है.

राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शाब्दिक प्रहार किया. कहा उनको अपनी बुद्धि की शुद्धि करनी चाहिए. औरंगज़ेब महान नहीं हो सकता. विदेशी विधर्मियों के नामोनिशान मिटने चाहिए. मेरठ में कुछ ऐसे स्थान है जिनके भी नाम बदलने चाहिए. वहीं संभल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा किअभी तो हम कह रहे थे, अयोध्या तो झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है. अब हम कहेंगे काशी-मथुरा-संभल तीनों बाकी है. बहुत हो गया शांति पृथ्वी का मंत्रोच्चारण. अब क्रांति पृथ्वी का पाठ होना चाहिए. शांति की जगह क्रांति का पाठ होना चाहिए. देश को तोड़ने की जगह जोड़ने का कार्य होना चाहिए.

Meerut Hatyakand News : अलग-अलग बैरक में बंद मुस्कान-साहिल की हरकतें एक जैसी, कर दी नई डिमांड, सोच में जेल प्रबंधन

कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘पहले पश्चिम की धरती पर बोटी-बोटी का नारा लगता था. यहां 42 प्रतिशत की बात कही जाती थी. मुझे ये सुनकर दुख हुआ था यहां हिदुंत्व की क्रांति जरूरी है. देश को तोड़ने वाली साजिश सबसे बड़ी जातिवाद है. समूचा राष्ट्र एक मुट्ठी बने.’ उन्होंने हिंदू राष्ट्र की वक़ालत करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र में सबको अपने अपने मज़हब को पालन करने का अधिकार रहेगा. हिंदू राष्ट्र में गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त होगा. हिंदू राष्ट्र में जाति-पाति भेदभाव वाली राजनीति शून्य होगी. हिंदू राष्ट्र में ‘भारत तेरे टुकड़े हों’गे जैसे नारे नहीं लगेंगे.

बागेश्वर धाम की तर्ज पर एमपी में यहां भी लग रहा दरबार, दूर-दूर से आते हैं भक्त

धाीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो दिल्ली से वृंदावन की तक पदयात्रा करेंगे. हिंदुओं को एक करने के लिए पदयात्रा होगी. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की संख्या घटने से मन में कष्ट है. ‘बच्चे दो ही अच्छे’ का नारा हम मान लेंगे लेकिन चच्चे के तीस बच्चे क्यों. बच्चों की क्वांटिटी चाहे जैसे हो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. कट्टर हिंदू बनें. एक हाथ में गीता पुराण एक हाथ में संविधान का नारा बुलंद होना चाहिए.

इससे पहले, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि गांव-गांव जाकर हिन्दू राष्ट्र बनाने की अलख जगाएंगे. हमे ना नेता बनना है, ना किसी पार्टी को वोट दिलवाना है. हम भारत के हैं, भारत हमारा है. हम चाहते हैं कि रामायण को फिर से ना जलाया जाए. हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है. आजाद कराने में साथ रहे लेकिन कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.’
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 26, 2025, 18:03 ISThomeuttar-pradesh’कृपा है कि मेरी शादी नहीं हुई’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्यों बोले ऐसा?

Source link