नई दिल्ली: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार 113 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे. इसके लिए टीम इंडिया में एक घातक खिलाड़ी की एंट्री होगी. इसकी कातिलाना गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाज खौफ खाते हैं.
इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में घातक गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को खेलने का मौका नहीं मिला था. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनको दूसरे टेस्ट मैच में मौका दे सकते हैं. उनकी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाज घबराते हैं. उमेश बुलेट की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
घातक गेंदबाज हैं उमेश
उमेश यादव बहुत ही खतरनाक गेंदबाज हैं और वह किफायती गेंदबाजी करते हैं. उमेश ने भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में 156 विकेट लिए हैं, जिसमें 5 बार तीन विकेट शामिल हैं. वहीं, 75 वनडे मैचों में उन्होंने 106 विकेट लिए हैं. वह टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पहले टेस्ट मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह मैच में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए. उनकी गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए.
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है.
गेंदबाजों ने दिलाई जीत
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोक दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2-2 विकेट हासिल किए.