दूसरे फलों के साथ ही अमरूद खाने का एक अलग ही मजा है. यह फल फाइबर, विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इस फल को बाजारों में 60 रुपये से 80 रुपये तक बेचा जाता है. हालांकि, अक्सर इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते हैं, क्योंकि कई बार इसमें कीड़े या उनके अंडे पाए जाते हैं. यह न केवल फल की गुणवत्ता को प्रभावित करता है, बल्कि इसे खाने से स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप सही और खराब अमरूद में अंतर कर पाएंगे. (रिपोर्टः वसीम/ अलीगढ़)