पाकिस्तान से 18 साल बाद भारत लौटीं शहनाज, बोली – ‘पाक में हिंदुस्तानी लड़कियां…’ बताया डरावना सच – pakistani woman shahnaz who returned India to meet family after 18 years praises Indian Army disclose scary truth says Hindustani girls craving there

admin

पाकिस्तान से 18 साल बाद भारत लौटीं शहनाज, बोली - 'पाक में हिंदुस्तानी लड़कियां...' बताया डरावना सच - pakistani woman shahnaz who returned India to meet family after 18 years praises Indian Army disclose scary truth says Hindustani girls craving there

Last Updated:March 25, 2025, 16:46 ISTBareilly News : 60 साल की शहनाज 45 दिन के वीजा पर 18 साल बाद पाकिस्तान से भारत आई हैं. बरेली में उनका मायका है. थाना बारादरी इलाके की रहने वाली शहनाज बताती हैं कि उन्होंने कई बार हिंदुस्तान आने को वीजा लगाया ले…और पढ़ें60 साल की शहनाज 45 दिन के वीजा पर 18 साल बाद पाकिस्तान से भारत अपने मायके आई हैं…
हाइलाइट्सशहनाज 18 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौटीं.शहनाज का वीजा और पासपोर्ट ट्रेन में चोरी हो गया.शहनाज ने पाकिस्तान में हिंदुस्तानी लड़कियों की स्थिति बताई.रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली में पाकिस्तान के कराची से हिंदुस्तान करीब दो दशक बाद अपने शहनाज 45 दिन के वीजा पर 18 साल बाद पाकिस्तान से भारत आई हैं. 60 साल की शहनाज की मानें तो सात बार वीजा लगाया लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत की नाइंसाफी के चलते उन्हें हिंदुस्तान आने का मौका नहीं मिल सका. शहनाज मायूम भी हैं क्योंकि ट्रेन में उनका पर्स, वीजा पासपोर्ट और कीमती सामान चोरी हो गया. चोरी की वारदात को उस समय हुई, जब वह ट्रेन से अपने मायके बरेली आ रही थी.  पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अपनी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

शहनाज ने कहा, ‘हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम को बार-बार धन्यवाद देती हूं. हिंदुस्तान की माटी में पली-बढ़ी थाना बारादरी इलाके की रहने वाली शहनाज की उम्र इस वक्त करीब 60 साल के करीब है. शहनाज की मानें तो शादी के बाद 18 साल पहले अपने मायके बरेली आने का मौका मिला था. इसके बाद दो मुल्कों की सरहद की लड़ाई के बाद पाकिस्तान में ही कैद होकर रह गईं. कई बार हिंदुस्तान आने को वीजा लगाया लेकिन पाकिस्तान की घिनौनी करतूत के चलते उन्हें हिंदुस्तान नहीं आने का मौका नहीं मिल पाया. अब बरेली में रहने वाले उनके भाई सलीम ने उत्तर प्रदेश में योगी और भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से जब गुहार लगाई तो उन्हें अपना मायका देखने को मिल गया है.

हालांकि इसके बाद जो उनके साथ हो गया है, वह बेहद ही परेशान करने वाला है. शहनाज की मानें तो 24 मार्च को वह बरेली से उनके भाई सलीम बाघा बॉर्डर पहुंचीं, जहां से वह पंजाब मेल से बरेली के लिए रवाना हुए. इस दौरान बरेली पहुंचने पर ट्रेन से उनका पर्स और पर्स में रखा हुआ वीजा-पासपोर्ट सहित कीमती सामान चोरी हो गया.

शहनाज की मानें तो उन्होंने 18 साल के बाद हिंदुस्तान की जमीन पर कदम रखा है. कदम रखते ही सबसे पहले उन्होंने हिंदुस्तान की जमीन को सजदा किया. बॉर्डर पर मौजूद सैनिकों का बेहद प्यार और स्नेह मिला. सम्मान मिला. शहनाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉर्डर पर मौजूद सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी उम्र को देखते हुए सैनिकों ने उनका सारा सामान उठाकर अपने आप से गाड़ी में रखवा दिया.

शहनाज हिंदुस्तान की हुकूमत को बार-बार शुक्रिया कहते हुए बोल रही हैं कि वह भारत-पाक सरहद को पार कर अपने मायके जाने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ चुकी थीं. अपनों से मिलने की आस पूरी तरह छोड़ चुकी थी लेकिन भारत सरकार की मेहरबानी पर उन्हें अपना मायका देखने को मिल गया. शहनाज का दावा है कि पाकिस्तान में इस वक्त सैकड़ों लड़कियां उनकी तरह अपने परिवार अपने भाई-बहन से मिलने के लिए तड़प रही हैं लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत की घिनौनी करतूत के चलते वह पाकिस्तान में कैद होने को मजबूर हैं.

शहनाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि कोई ऐसा रास्ता निकालें जिससे उनकी तरह दूसरी लड़कियों को भी पाकिस्तान से भारत आकर एक बार अपने परिवार से मिल सकें. शहनाज ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि जिंदगी के आखिरी पड़ाव में अपने परिवार से मिल रही हैं वहीं दुख इस बात का है की चलती ट्रेन में उनके पास से उनका वीजा और पासपोर्ट चोरी हो गया है. अब उन्हें तरह-तरह से परेशान भी किया जाएगा. शहनाज का वीजा और पासपोर्ट चोरी होने के बाद जीआरपी आरपीएफ और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच हुआ है. पुलिस और एजेंसियां अपनी-अपनी जांच पड़ताल में जुटी हैं.

Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 16:39 ISThomeuttar-pradeshपाकिस्तान से 18 साल बाद भारत लौटीं शहनाज, बोलीं – ‘लड़कियां वहां..’

Source link