Dangerous cricketers who hit 600 sixes in T20 cricket Nicholas Pooran joins Chris Gayle Pollard Andre Russell | टी20 क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले खूंखार क्रिकेटर, लखनऊ के विध्वंसक बैटर ने लिस्ट में मारी एंट्री

admin

Dangerous cricketers who hit 600 sixes in T20 cricket Nicholas Pooran joins Chris Gayle Pollard Andre Russell | टी20 क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले खूंखार क्रिकेटर, लखनऊ के विध्वंसक बैटर ने लिस्ट में मारी एंट्री



IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ ने ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया, लेकिन पहले मैच में तो टीम को कोई फायदा नहीं हुआ. पंत ने 6 गेंदों का सामना किया. वह खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में मोहित शर्मा का स्टंपिंग छोड़ दिया. इस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.
पूरन-मार्श पर भारी पड़ी आशुतोष-विपराज की पारी
इसी मैच में लखनऊ के खूंखार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 30 गेंद पर 75 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान पूरन के बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले. मिचेल मार्श ने 36 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद पर नाबाद 66 रन और विपराज निगम के 15 गेंद पर 39 रनों की बदौलत 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई देगा बड़ा तोहफा! ऋतुराज-शार्दुल और सरफराज का क्या होगा?
स्पेशल क्लब में पूरन
पूरन ने सात छक्के लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उनके टी20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरे हो गए. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. संयोग से सभी वेस्टइंडीज के ही हैं. टी20 क्रिकेट में पूरन से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने 600 छक्के पूरे किए थे. अब इस लिस्ट में पूरन का नाम भी शामिल हो गया.
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव से क्यों भिड़े ऋषभ पंत? लाइव मैच में दे दिया धक्का, अंपायर ने नहीं दिया आउट!
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 463 मैच- 1056 छक्केकीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)- 695 मैच- 908 छक्केआंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)- 539 मैच- 733 छक्केनिकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- 385 मैच- 606 छक्केएलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)- 494 मैच- 552 छक्केकॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 434 मैच- 550 छक्केग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 459 मैच- 529 छक्केरोहित शर्मा (भारत)- 449 मैच- 525 छक्केजोस बटलर (इंग्लैंड)- 434 मैच- 515 छक्केडेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 520 मैच- 504 छक्के.



Source link