Last Updated:March 24, 2025, 23:39 ISTKanpur University: फेल होने के कारण हजारों स्टूडेंट अपनी डिग्री हासिल नहीं कर सके थे. इससे उनकी नौकरियां भी प्रभावित हुईं. कई छात्रों ने इसे लेकर बार-बार अपील….X
कानपुर विश्विद्यालयकानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यालय से हजारों स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. इससे कई सालों से रुकी लगभग 10,000 छात्रों की डिग्रियां पूरी हो सकेंगे. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने हजारों छात्रों को राहत देने वाला बड़ा फैसला लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है कि वे छात्र, जो पर्यावरण अध्ययन विषय में फेल हो गए थे और जिनकी डिग्री रुकी हुई थी अब मात्र 1,000 रुपये शुल्क जमा कर पास हो सकते हैं. इससे करीब 10,000 छात्रों को फायदा मिलेगा.
यह है पूरा मामलासुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद साल 2007 से स्नातक पाठ्यक्रम में पर्यावरण अध्ययन विषय अनिवार्य कर दिया गया था. इस विषय में फेल होने वाले छात्रों को उनकी डिग्री नहीं दी जाती थी. पिछले 18 सालों में हजारों छात्र इस विषय में फेल होने की वजह से डिग्री से वंचित रह गए. कई छात्रों ने बार-बार परीक्षा दी, लेकिन वे पास नहीं हो सके. छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा समिति की बैठक में फैसला लिया कि जो छात्र 2007 से 2022 के बीच इस विषय में फेल हो गए थे वे 1,000 रुपये शुल्क देकर पास हो सकते हैं. उनके अंकों में अनुग्रह (ग्रेस) अंक जोड़कर उन्हें उत्तीर्ण कर दिया जाएगा और उनकी डिग्री जारी कर दी जाएगी.
ऐसे मिलेगा लाभइस फैसले के तहत छात्र 1,000 रुपये का शुल्क जमा करेंगे जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन उनके अंकों को बढ़ाकर पासिंग मार्क्स कर देगा. यह नियम सिर्फ पर्यावरण अध्ययन विषय के लिए लागू होगा. परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि शुल्क जमा करने के तुरंत बाद छात्रों को उनकी डिग्री जारी कर दी जाएगी.
इसलिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी राहतइस विषय में फेल होने के कारण हजारों स्टूडेंट अपनी डिग्री हासिल नहीं कर सके थे. इससे उनकी नौकरियां भी प्रभावित हुईं. कई छात्रों ने इसे लेकर बार-बार अपील की थी कि उन्हें राहत दी जाए. छात्रों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया. इस फैसले से हजारों छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. वे अब अपनी डिग्री लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं या नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 23:39 ISThomeuttar-pradeshकानपुर यूनिवर्सिटी से मात्र एक हजार रुपये में ले जाएं डिग्री