Last Updated:March 24, 2025, 21:19 ISTGorakhpur Latest News : गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां रचाई. युवक ने सुबह अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज की. फिर उसी दिन शाम को धूमधाम से बारात लेकर दूसरी लड़की के घर पहुंचा. …और पढ़ेंगोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में एक युवक ने एक ही दिन में रचा ली दो शादियां, शिकायत दर्ज… (प्रतीकात्मक फोटो)
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने एक ही दिन में दो शादी कर डाली. दिन में वह प्रेमिका के साथ अदालत पहुंचा और कोर्ट मैरिज रचाई. रात में घरवालों की ओर से तय रिश्ते के अनुसार धूमधाम से बारात ले जाकर दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. मामला का खुलासा होने पर जमकर हंगामा हुआ. अब पुलिस सच्चाई पता लगाने में जुटी है. मामला गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके का है. यहां की रहने वाली युवती का गांव के पास के ही बिरादरी के एक युवक से पिछले करीब 4-5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका का कहना है कि दोनों ने मंदिर में शादी की थी. प्रेमी से शारीरिक संबंध थे. दो बार गर्भपात भी कराया. इधर, लड़के के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी.
प्रेमिका को जब शादी का पता चला तो उसने प्रेमी युवक से इस बारे में पूछा. युवक टाल-मटोल करता रहा और युवती को शादी का आश्वासन देता रहा. इसी बीच शादी की तारीख भी फाइनल हो गई. युवक ने कोर्ट मैरिज का दांव खेला. युवती से कहा कि अगर हम शादी कर लेंगे तो परिजन रिश्ते को मंजूर कर लेंगे. दोनों ने मिलकर कोर्ट मैरेज की तारीख तय की. प्रेमी ने चालाकी से कोर्ट मैरिज की तारीख भी उसी दिन की रखी, जिस दिन घरवालों ने उसकी शादी निश्चित की थी. युवक अपनी शादी वाले दिन सुबह-सुबह प्रेमिका के पास पहुंचा. दोनों कोर्ट खुलते ही अदालत पहुंच गए और कोर्ट मैरेज कर ली. शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. युवक ने एक बार फिर से प्रेमिका को भरोसा दिलाया कि वह घरवालों को मना लेगा. घर आकर उसने कोर्ट मैरिज की चर्चा किसी से नहीं की.
शाम को युवक धूमधाम से बारात लेकर चला गया. दुल्हन ने बारात का जोरदार स्वागत किया. जयमाला कार्यक्रम हुआ. दुल्हन ने खुशी-खुशी सात फेरे लिए. युवक दुल्हन को विदा करवाकर घर ले आया और प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी. प्रेमिका को जब इसका पता चला कि युवक ने दूसरी शादी कर ली है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह सीधे उसके घर पहुंच गई. युवक के घरवालों ने उससे दुर्व्यवहार किया और उसे वापस भगा दिया. युवती शिकायत लेकर एसपी नार्थ के पास पहुंची. एसपी ने थाना पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 21:19 ISThomeuttar-pradeshएक ही दिन में दो बार दूल्हा बना युवक, 2 दुल्हनों की भरी मांग, रात में जो हुआ..