BCCI Announce Central Contracts for Women Cricketers: बीसीसीआई ने 2024-25 सीजन के लिए 16 महिला खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बोर्ड ने कुछ दिलचस्प बदलाव किए. कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कटा है तो कुछ की किस्मत चमकी है. युवा तेज गेंदबाज तितस साधु, ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री और श्रेयंका पाटिल को ग्रेड सी में जगह मिली है.
ये खिलाड़ी हुईं बाहर
ग्रुप सी से बाहर होने वालों में मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देओल शामिल हैं. हरलीन ने हाल ही में भारत में वापसी की थी और अपना पहला वनडे शतक लगाया था. अरुंधति रेड्डी की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी. इसके अलावा वनडे में डेब्यू भी किया था. वह उस समय से चयनकर्ताओं के रडार से बाहर हैं, लेकिन उन्हें 10 लाख के रिटेनर श्रेणी में जगह दी गई है.
हरमन-स्मृति ग्रेड ए में बरकरार
ग्रेड ए में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं. ग्रेड ए में सबसे अधिक 50 लाख रुपये वेतन के तौर पर मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: 40 ओवर, 549 रन…रनों की बारिश में सनराइजर्स की जीत, सैमसन-जुरेल पर भारी पड़ा ईशान किशन का शतक
राजेश्वरी को किया बाहर
ग्रेड बी से बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को पिछले कुछ वर्षों में चयनकर्ताओं के रडार से बाहर होने के बाद लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. गायकवाड़ ने पिछली बार चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था, लेकिन सितंबर 2023 से एक भी वनडे-टी20 नहीं खेला है. 30 लाख की श्रेणी को इस बार केवल चार नामों तक सीमित कर दिया गया है. इसमें रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा हैं. यूएई में टी20 विश्व कप में चोटिल होने वाली पूजा वस्त्राकर ने ग्रेस सी में अपनी जगह बरकरार रखी है.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज…ईशान किशन-ट्रेविस हेड ने की पिटाई, आर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
बीसीसीआई महिला सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्टग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा.
ग्रेड बी: रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा.
ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर.