Last Updated:March 24, 2025, 00:08 ISTLakhirpur Kheri News : लखीमपुर खीरी शहर से 10 किलोमीटर दूर पौराणिक मंदिर लिलौटीनाथ के परिसर के पास खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी. ट्रैक्टर महंत रोहित गिरि चला रहे थे. अचानक एक काला नाग खेत में आ गया. महंत…और पढ़ेंलखीमपुर खीरी के पौराणिक मंदिर लिलौटीनाथ के परिसर के पास खेत में जुताई के दौरान हुई अनोखी घटना… लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के पौराणिक मंदिर लिलौटीनाथ के परिसर के पास खेत में जुताई के दौरान हैरान करने वाली घटना हुई. शुक्रवार सुबह जुताई के दौरा अचानक एक नाग निकल आया. ट्रैक्टर महंत रोहित गिरि चला रहे थे. उनकी नजर नाग पर पड़ी तो वह डर गए. हैरानी भी हुए. घटना बिल्कुल ही अनोखी थी. महंत से नहीं रहा गया तो उन्होंने मोबाइल फोन निकाला और नाग का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यह बात नागराज को इतनी नागवार गुजरी कि वह फन उठाकर तेजी से ट्रैक्टर की ओर दौड़ा. यह देख महंत के होश उड़ गए.
उन्होंने फौरन मोबाइल जेब में रखना ही उचित समझा. तत्काल उन्होंने हाथ जोड़ लिए. मान-मनौती करना शुरू कर दिया. उन्होंने नागराज से शांत होकर लौट जाने की विनती की. इसके बाद एक और चमतकार देखने को मिला. नाग रेंगता हुआ झाड़ियों में ओझिल हो गया. महंत ने भी राहत की सांस ली. महंत रोहित गिरि ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है. वह खेत में जुताई कर रहे थे, इसी दौरान खेत में नाग निकल आया.
होली पर ससुर से मिलने खेत में पहुंची बहू, संबंध बनाकर चुपचाप लौट गई मायके, फिर जो हुआ, किसी ने सोचा न था
उन्होंने बताया, ‘नाग निकलने से उनके मन में कई तरह के ख्याल आए. जिज्ञासावश ट्रैक्टर रोक दिया. मोबाइल निकाला और वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाने से नागराज नाराज हो गए. फन उठाकर तेजी से ट्रैक्टर की ओर बढ़े. ऐसे में मैं डर गया. मुझे आभास हो गया कि मुझसे गलती हुई है. मैंने तुरंत मोबाइल फोन जेब में रख लिया. नाग से हाथ जोड़कर माफी मांगी. उनसे वापस जाने की विनती की.’
महिला ने पति-प्रेमी के साथ पी शराब, तीनों एकसाथ पहुंचे बेडरूम में, मिले ऐसी हालत में
महंत ने आगे बताया, ‘जब नाग वहां से चला गया तो मैंने राहत की सांस ली और फिर से जुताई शुरू की. जीव बहुत शांत स्वभाव के होते हैं, इनकी सदैव रक्षा करनी चाहिए. उनसे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.’
डरी-सहमी बैंक पहुंची महिला टीचर, मैनेजर से बोली – ‘मेरे खाते में….. ‘ डिटेल देख ब्रांच में मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी जिले ला लिलौटीनाथ मंदिर रहस्यमयी मंदिर है. माना जाता है कि इसकी स्थापना महाभारत काल में अश्वत्थामा ने खुद की थी. दावा किया जाता है कि इस मंदिर में जब सुबह कपाट खोले जाते हैं तो शिवलिंग पर पुष्प और बेलपत्र आदि चढ़ा मिलता है. मंदिर शहर से 10 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में कंडवा और जुनई नदी के किनारे स्थित है.
First Published :March 24, 2025, 00:04 ISThomeuttar-pradeshमंदिर के पास हो रही थी जुताई, अचानक आ गया नाग, महंत बनाने लगे वीडियो, और फिर..