Last Updated:March 20, 2025, 23:47 ISTपाकिस्तान में सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने सीमा और सचिन के नवजात बच्चे को ‘नाजायज’ करार दिया.
सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति ने सीमा और सचिन की बच्ची को नाजायज करार दिया है. (Image:IANS)ग्रेटर नोएडा. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा के घर खुशखबरी आई है. गत 18 मार्च की सुबह नोएडा के कृष्णा हॉस्पिटल में सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया. इस खुशी में जहां सीमा-सचिन का परिवार झूम रहा है, वहीं पाकिस्तान में सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने नाराजगी जताई है. गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सीमा के नवजात बच्चे को ‘नाजायज’ करार दिया. साथ ही, सीमा के वकील और मुंहबोले भाई ए.पी. सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘नाजायज औलाद’ के जन्म पर बधाई देकर भारत को बदनाम कर रहे हैं.
गुलाम ने कहा कि ‘ऐसे भाई पर लानत है, जो नाजायज औलाद की बधाइयां दे रहा है. सचिन और उसके परिवार का नाम लो, पूरे इंडिया को क्यों बदनाम कर रहे हो?’ उन्होंने भारत सरकार से एक बार फिर सीमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुलाम ने वीडियो में कहा कि वह पिछले दो साल से अपने चार बच्चों से मिलने के लिए तरस रहा है. गुलाम ने आरोप लगाया कि सीमा बिना तलाक के सचिन से शादी कैसे कर सकती है?
उसने कहा कि ‘अब तो उसने नाजायज बच्चे को जन्म दिया है, यह गुनाह है. वह चाहे जहां रहे, लेकिन मेरे चार बच्चे मुझे सौंप दिए जाएं.’ गुलाम ने भारतीय प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस और अधिकारी इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि सीमा की बहन रीमा भी इस फैसले से खुश नहीं है. उसने कहा कि ‘रीमा से मेरी बात होती रहती है. उसने भी कहा था कि अगर सीमा पाकिस्तान लौट आए, तो हम उसे अपना लेंगे, लेकिन सचिन को हम जीजा नहीं मानते.’
गुलाम हैदर ने भारत सरकार से भी गुहार लगाई है. उसने कहा कि ‘मैं दो साल से अपने बच्चों को देख भी नहीं पाया हूं. उनकी आवाज तक नहीं सुनी. सीमा खुलेआम जो चाहे कर रही है. क्या वहां उसे कोई रोकने वाला नहीं है?’ गुलाम ने कहा कि वह कानूनी लड़ाई जारी रखेगा और अपने बच्चों को वापस पाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 23:47 ISThomeuttar-pradeshसीमा बनी मां, पाकिस्तानी पति का आया रिएक्शन, सचिन के पांव तले खिसकेगी जमीन