Last Updated:March 20, 2025, 05:15 ISTUP Weather Today: यूपी का मौसम फिर तेजी से करवट लेने वाला है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 29 जिलों मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 40KM की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, बीते द…और पढ़ेंयूपी में बदलेगा मौसमहाइलाइट्स29 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी.वाराणसी, आगरा, मथुरा समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश.तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना.वाराणसी: यूपी में गुरुवार को मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने वज्रपात की भी संभावना जताई है. अनुमान है इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम के इस बदले रूख से तापमान में भी गिरावट आएगी.
IMD के मुताबिक गुरुवार को यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, शामली और सहारनपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ31.8/16.0104आगरा 31.4/14.8132कानपुर30.4/12.798मेरठ30.3/16.0184वाराणसी34.0/16.476
22 तक बारिश के आसार
वहीं, 21 मार्च को दोनो ही संभाग में तेज हवाओं के झोंके के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 22 मार्च को पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. उसके बाद मौसम साफ रहेगा.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आएगी कमी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. उसके बाद धीरे-धीरे फिर तापमान में उछाल आएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
बांदा रहा सबसे गर्म
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी का सबसे गर्म जिला बांदा रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर में सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 05:15 ISThomeuttar-pradeshयूपी के 29 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 40KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं