KKR vs RCB IPL Kolkata Knight Riders 3 destructive players could be biggest threat Royal Challengers Bengaluru | KKR के 3 विध्वंसक खिलाड़ी से RCB को खतरा, कोई ‘सिक्सर किंग’ तो कोई विकेट चटकाने में उस्ताद

admin

KKR vs RCB IPL Kolkata Knight Riders 3 destructive players could be biggest threat Royal Challengers Bengaluru | KKR के 3 विध्वंसक खिलाड़ी से RCB को खतरा, कोई 'सिक्सर किंग' तो कोई विकेट चटकाने में उस्ताद



KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सामने ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चुनौती होगी. कोलकाता की टीम खिताब बचाने के लिए उतरेगी. उसने पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था. श्रेयस अय्यर की जगह इस बार अजिंक्य रहाणे कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी.
केकेआर के खतरनाक खिलाड़ी
केकेआर की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. आरसीबी को पहले खिताब का इंतजार है. वह दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के साथ ऐसी तीन टीमों में है जो 2008 से आईपीएल में खेल रही है लेकिन अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है. ऐसे में आरसीबी की नजर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने पड़ होगी. लेकिन उसके सामने पहली चुनौती कोलकाता के खतरनाक खिलाड़ियों से बचने की है. हम केकेआर के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आरसीबी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं…
वरुण चक्रवर्ती: वरुण चक्रवर्ती केकेआर के एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं. उनकी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए समझना बेहद मुश्किल होता है. वरुण एक ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी समय विकेट चटका सकते हैं. आरसीबी के बल्लेबाजों को वरुण चक्रवर्ती से सावधान रहने की जरूरत होगी. इस गेंदबाज ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वरुण ने आईपीएल में अब तक 70 मैचों में 83 विकेट लिए हैं. वह आरसीबी के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और अब तक 14 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: विराट की आलोचना के बाद ‘फैमिली नियम’ पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने टीम इंडिया को दिया झटका!
आंद्रे रसेल: आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक आंद्रे रसेल आरसीबी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. अगर उनका बल्ला चल गया तो आरसीबी की टीम मुसीबत में आ जाएगी.  रसेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. आरसीबी के गेंदबाजों को आंद्रे रसेल को जल्दी आउट करने की कोशिश करनी होगी. उन्होंने अब तक 127 मैचों की 105 पारियों में 2484 रन बनाए हैं. इस दौरान रसेल का स्ट्राइक रेट 174.93 का रहा है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 मैचों की 16 पारियों में 38.45 की औसत से 423 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 198.59 का रहा है. रसेल ने आईपीएल में 115 विकेट भी लिए हैं. आरसीबी के खिलाफ उनके खाते में 17 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का यह खूंखार बॉलर जीतेगा पर्पल कैप! पलक झपकते ही बिखेर देता है गिल्लियां
रिंकू सिंह: युवा स्टार रिंकू सिंह केकेआर के एक उभरते हुए बल्लेबाज हैं. रिंकू सिंह ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. वह ह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो दबाव में भी रन बना सकते हैं. आरसीबी के गेंदबाजों को रिंकू सिंह को जल्दी आउट करने की कोशिश करनी होगी. रिंकू ने अब तक 46 आईपीएल मैचों में 30.79 की औसत और 143.34 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ 5 मैचों में 33 की औसत और 141.43 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए.



Source link