Last Updated:March 20, 2025, 00:25 ISTMeerut Saurahb Murder Case : मेरठ में ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में हुई सौरभ राजपूत की हत्या को लेकर तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है. मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला उसके बचपन का दोस्त था. दोनों कक्षा आठ तक …और पढ़ेंमेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सौरभ हत्याकांड में तंत्र-मंत्र के एंगल की पूरी सच्चाई बताई…. हाइलाइट्समुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की.मुस्कान ने साहिल को कंट्रोल में रखने के लिए फर्जी अकाउंट बनाया.हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला घूमने चले गए.मेरठ. मेरठ में ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में हुई सौरभ राजपूत की हत्या को लेकर और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की पति की हत्या की. दोनों के बीच 2019 से प्रेम संबध था. दोनों कक्षा आठवीं तक साथ में पढ़े थे. स्कूल के बच्चों ने सोशल मीडिया ग्रुप बनाया था. इसी ग्रुप के जरिये दोनों का 2019 में एकदूसरे से संपर्क हुआ. उस समय मुस्कान का पति सौरभ उससे दूर था. ऐसे में वह साहिल के करीब आ गई. जल्द ही दोनों के बीच संबंध बन गए. पुलिस जब दोनों को कोर्ट लेकर पहुंची तो मुस्कान माथे पर सिंदूर लगाकर पहुंची. जब पत्रकारों ने उससे पूछा कि किसके नाम का सिंदूर लगाया है तो मुस्कान ने पहले तो घूरा, फिर बिना कोई जवाब दिए सिर झुका लिया.
इधर, मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बेटी के लिए कड़ी सजा की मांग की. उन्होंने कहा, ‘सौरभ बहुत अच्छा लड़का था, मेरी बेटी ने बहुत गलत किया है. मैं यह दिखावे के लिए नहीं कह रही हूं. वो बच्चा बहुत अच्छा था. मेरा बेटा कल रात से अपनी जीजा की हत्या के बाद डिप्रेशन में है. भगवान सच में साहिल के साथ भी बहुत बुरा करे.’
Meerut Murder Latest News : बिल्ली-नमक-शराब…मुस्कान के प्रेमी साहिल के कमरे से मिली अजीबोगरीब चीजें, विश्वास नहीं होगा
मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया, ‘सौरभ की हत्या की पूरी प्लानिंग मुस्कान की थी. मुस्कान ने ही स्नैपचैट पर प्रेमी साहिल की मरी हुई मां का फर्जी अकाउंट क्रिएट किया था. वह उसी पर मैसेज ड्रॉप करती थी और साहिल को कंट्रोल में रखती थी. इस अकाउंट के जरिये वह ऐसा जताती थी कि उसकी मृत मां अवतरित होकर आई है और बात कर रही है. नवंबर 2024 के दौरान इसी अकाउंट पर सौरभ के मर्डर का मैसेज मुस्कान ने भेजा था. तभी से दोनों हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. दोनों शव को ठिकाने लगाने के तरीके सोचते रहे. सौरभ के घरवाले ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. वह किराए के मकान में रहता था. शराब पीता था, इसलिए घरवाले बहुत ज्यादा मतलब नहीं रखते थे. बीच-बीच में कई दिन तक गायब रहता था, घरवाले नहीं पूछते थे. दो साल लंदन चला गया तो भी घरवालों ने पता नहीं लगाया. 10 दिन से घर से गायब था, लेकिन घरवालों ने मतलब नहीं रखा. मुस्कान यह बात अच्छे से जानती थी कि अगर सौरभ को कुछ कर दिया जाएगा तो घरवाले नहीं पूछेंगे. ‘
Meerut Murder : बेटी मुस्कान की करतूत पर शर्मिंदा हुए माता-पिता, बोले – दामाद तो देवता थे लेकिन…’
सिंह ने बताया, ‘मुस्कान ने यही सोचकर हत्या की प्लानिंग की. उसका मानना था कि सौरभ को लेकर कोई पूछताछ नहीं करेगा. अगर कोई पूछेगा भी तो कह देंगे कि लंदन वापास चला गया है. मुस्कान को जानकारी हुई कि फरवरी में सौरभ वापस आएगा. 22 फरवरी के मुस्कान ने 800 रुपये में चाकू ख्रीदे. 24 फरवरी को सौरभ लंदन से आया. फिर मुस्कान ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और डॉक्टर से एंजाइटी की दवाएं लिखवाईं. दवा लाकर घर में रख ली. पहले शराब में दवा मिलाई लेकिन सौरभ ने शराब का सेवन नहीं किया. फिर खाने में नशे की गोलियां मिला दीं.’
17 मार्च को शिमला से वापस लौटी थी मुस्कान4 मार्च को प्लान के मुताबिक मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया था. फिर मुस्कान ने साहिल को अपने घर बुलाया. दोनों ने उसकी हत्या कर दी. अगले दिन 5 मार्च को दोनों सौरभ के शव ड्रम में रखकर सीमेंट और रेत मिलाकर भर दिया था. ड्रम को वहीं कमरे में अलमारी के पास रखकर शिमला घूमने चले गए. 17 मार्च को दोनों रात में करीब 10.00 बजे शिमला से वापस आए.
मुस्कान की मां बोली – मेरा दामाद बहुत अच्छा थाजैसे ही मुस्कान अपने घर पहुंची तो रोने लगी. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया, ‘मैंने मुस्कान से पूछा कि सौरभ कहां है? तो चुप हो गई. फिर बोली कि उसका मर्डर हो गया. उसने कहा कि वह अपने घरवालों का साथ नहीं छोड़ रहे थे. मैंने उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया. मैंने पूछा कि कैसे मर्डर हो गया. तुम पंद्रह दिन उनके साथ रही तो तुमने शोर क्यों नहीं मचाया. हमने कहा कि तुमने कुछ गलत किया है. सच बता दो वर्ना पुलिस सच उगलवा लेगी. फिर मुस्कान के पिता ने उसे भरोसा दिया. जब उसे लगा कि पिता उसके पक्ष में है तो उसने बताया कि ‘मम्मी, मैंने सौरभ का मर्डर कर दिया है एक लड़के के साथ में मिलकर.’
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 00:21 ISThomeuttar-pradeshप्रेमी साहिल की मृत मां से बात करती थी मुस्कान! सिटी SP ने बताया सच