IPL 2025 Why Mumbai Indians buy both Trent Boult Deepak Chahar in mega auction Jayawardene-Hardik revealed | IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को क्यों खरीदा? जयवर्धने-हार्दिक ने कर दिया खुलासा

admin

IPL 2025 Why Mumbai Indians buy both Trent Boult Deepak Chahar in mega auction Jayawardene-Hardik revealed | IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को क्यों खरीदा? जयवर्धने-हार्दिक ने कर दिया खुलासा



IPL 2025 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आगामी सीजन में वापसी के लिए तैयार है. उसने अपने कोच को बदला है और टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है. मुंबई ने मार्क बाउचर की जगह वापस महेला जयवर्धने को कोच बनाया है. जयवर्धने ने टीम को ट्रॉफी जीतने में पहले काफी मदद की है. वहीं, बाएं हाथ के अनुभवी फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. इसके अलावा मुंबई ने सबको चौंकाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बॉलर दीपक चाहर को भी खरीद लिया. बोल्ट और चाहर के आने से जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली गेंदबाजी काफी खतरनाक हो गई है.
बोल्ट-चाहर को क्यों खरीदा?
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मीडिया से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि बोल्ट और चाहर दोनों को क्यों शामिल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर दोनों को टीम में शामिल करना चाहता था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास एक अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप हो, जो आने वाले दबाव को झेल सके.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का यह खूंखार बॉलर जीतेगा पर्पल कैप! पलक झपकते ही बिखेर देता है गिल्लियां
हार्दिक-जयवर्धने ने किया खुलासा
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई ने बोल्ट को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा. बुधवार को हार्दिक ने कहा, ”ट्रेंट बोल्ट को लेना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. दीपक चाहर भी. हम एक अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप चाहते थे ताकि जब दबाव आए तो हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हों जिन्होंने पहले इसे महसूस किया हो.” जयवर्धने ने कहा, “पिछले सीजन में हमें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन यह एक बड़ी नीलामी रही है जिसके साथ हमारे पास एक नया कैनवास है. हमारी मुख्य टीम और नए खिलाड़ियों के समूह के साथ, जिसमें वापस आने वाले ट्रेंट बोल्ट भी शामिल हैं.”
ये भी पढ़ें: KKR के 3 विध्वंसक खिलाड़ी से RCB को खतरा, कोई ‘सिक्सर किंग’ तो कोई विकेट चटकाने में उस्ताद
मजबूत है मुंबई की टीम
गौरतलब है कि मुंबई आईपीएल 2024 में आखिरी स्थान पर रही, जिसमें 14 मैचों में केवल चार जीत मिलीं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने हार्दिक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बुमराह और तिलक वर्मा को बरकरार रखा और अन्य सभी खिलाड़ियों को जाने दिया.  बोल्ट और चाहर के अलावा मुंबई ने विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, रयान रिकेल्टन और रीस टॉपली जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. भारतीयों में मुंबई ने रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू को खरीदा. मुंबई की टीम में बोल्ट, चाहर, टॉपली और कॉर्बिन बॉश फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों के रूप में हैं. वहीं, कप्तान हार्दिक के साथ अश्विनी कुमार, राजू, अर्जुन तेंदुलकर और राज अंगद बावा भी हैं.



Source link