Akshaya Tritiya 2025: कब है अक्षय तृतीया, काशी के ‘विद्वान’ से जानें सही तारीख और मुहूर्त

admin

Akshaya Tritiya 2025: कब है अक्षय तृतीया, काशी के 'विद्वान' से जानें सही तारीख और मुहूर्त

Last Updated:March 19, 2025, 17:58 ISTakshaya tritiya 2025 in hindi: किसी भी तिथि त्योहार और पूजा-पाठ में उसके निर्धारित समय और मूहूर्त का बड़ा महत्व होता है.X

अक्षय तृतीया कब हैवाराणसी: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व होता है. हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह महापर्व मनाया जाता है. शास्त्रों में इस तिथि को ईश्वरीय तिथि मानते हैं. धार्मिक कथाओं के अनुसार इस दिन श्री हरि भगवान विष्णु के अवतार परशुराम और हयग्रीव का जन्म हुआ था. इन दोनों को चिरंजीवी कहा जाता है. इसलिए इस दिन किए गए किसी भी काम का अक्षय फल प्राप्त होता है. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से इस साल अक्षय तृतीया का महापर्व कब है और अबकी बार इस खास दिन कौन-कौन से संयोग बन रहे हैं.

काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस बार वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 32 मिनट से हो रहा है. यह अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. ऐसे में उदय तिथि के अनुसार 30 अप्रैल को ही अक्षय तृतीया के पर्व मनाया जाएगा.

सभी शुभ काम के लिए अच्छा दिनधार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए किसी भी शुभ कार्य का अक्षय फल मिलता है इसलिए इस दिन बिना मुहूर्त के शादी, मुंडन और अन्नप्रासन सहित सभी मांगलिक कार्य किए जाते हैं.इस बार अद्भुत संयोगवैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया के दिन शोभन योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग है. इस योग में भगवान विष्णु के पूजा से हर मनोकामना पूर्ण होती है. इस दिन सोना दान का भी विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.सोना खरीदने की भी परम्पराअक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है. कहा जाता है इस दिन सोना खरीदने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 17:58 ISThomeuttar-pradeshAkshaya Tritiya 2025: कब है अक्षय तृतीया, काशी के ‘विद्वान’ से जानें मुहूर्त

Source link