mumbai indians 5th title ipl final 2020 mi vs dc trent boult rohit sharma ishan kishan rishabh pant iyer | पहले बोल्ट का कहर.. फिर हिटमैन-ईशान की आतिशी पारी, 5वीं बार यूं चैंपियन बनी थी मुंबई इंडियंस

admin

mumbai indians 5th title ipl final 2020 mi vs dc trent boult rohit sharma ishan kishan rishabh pant iyer | पहले बोल्ट का कहर.. फिर हिटमैन-ईशान की आतिशी पारी, 5वीं बार यूं चैंपियन बनी थी मुंबई इंडियंस



Mumbai Indians IPL 2020: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2025 जीतकर छठी बार ट्रॉफी उठाने के इरादे से खेलने उतरेगी. आखिरी बार 2020 में मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टूर्नामेंट जीता था. इसके बाद से हाथ खाली है. ऐसे में 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले आइए टीम के 5वें खिताब की कहानी जानते हैं कि फाइनल में कैसे और किसे मात देकर MI ने ट्रॉफियों का पंजा खोला.
दिल्ली से हुआ था मुकाबला
कोविड-19 महामारी के चलते 2020 आईपीएल सीजन दुबई में खेला गया था. फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से था, जो अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में थी और अब तक खिताब का सूखा जारी है. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले का टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने जल्दी ही अपने कुछ महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. 
कहर बनकर टूटे बोल्ट
मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके. उनका साथ दिया नाथन कुल्टर नाइल ने, जिन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65 रन) और ऋषभ पंत (56 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए.
हिटमैन-ईशान ने मुंबई को जिताया 
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की बैटिंग भी अच्छी रही. खासकर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने आक्रामक रुख दिखाया. कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 68 रन बनाए, जिसने टीम को जीत की और धकेला. हालांकि, टीम के 5 विकेट जरूर गिरे, लेकिन ईशान किशन ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम की जीत की दहलीज पार कराई. मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी.



Source link