Meerut Murder latest News : बेटी मुस्कान की करतूत पर शर्मिंदा हुए माता-पिता, बोले – दामाद तो देवता थे लेकिन…’ – Meerut Merchant Navy Officer Saurabh Kumar Murder latest News Muskan mother says My Damad was deity daughter turn witch made sensational Revelations

admin

Meerut Murder latest News : बेटी मुस्कान की करतूत पर शर्मिंदा हुए माता-पिता, बोले - दामाद तो देवता थे लेकिन...' - Meerut Merchant Navy Officer Saurabh Kumar Murder latest News Muskan mother says My Damad was deity daughter turn witch made sensational Revelations

Last Updated:March 19, 2025, 17:07 ISTMeerut Merchant Navy Officer Murder Case : मेरठ में बेटी का बर्थडे मनाने लंदन से आए सौरभ कुमार की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. फिर प्रेमी के साथ मनाली घूमने चली गई. बेटी की करतूत पर उसके माता-…और पढ़ेंमेरठ के सौरभ कुमार हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, बेटी मुस्कान की करतूत पर शर्मिंदा हुए माता-पिता.. मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए सनसनीखेज सौरभ कुमार हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सौरभ बेटी का बर्थडे मनाने के लिए लंदन से लौटा था. पत्नी मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर उसका मर्डर कर दिया. फिर लाश के 15 टुकड़े कर डाले. टुकड़ों को एक ड्रम में बंद करके अपने ही घर में छुपा दिया. फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ मनाली घूमने चली गई. मुस्कान की करतूत से उसके माता-पिता भी शर्मिंदा हैं. उन्होंने बेटी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. मुस्कान के पिता ने कहा कि मेरी बेटी पिछले दो साल से ड्रग्स ले रही थी.

वहीं मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया, ’18 को बेटी मुस्कान का फोन आया था. फोन पर रो रही थी. मैंने पूछा कि क्या हो गया है. मैंने पूछा कि लड़ाई हो गई क्या? दोनों लड़ते रहते थे लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा ऐसा कुछ हो जाएगा. मैंने उसे घर आने के लिए कहा. अगले दिन घर आई. मैंने पूछा कि सौरभ कहां है? तो चुप हो गई. फिर बोली कि उसका मर्डर हो गया. उसने कहा कि वह अपने घरवालों का साथ नहीं छोड़ रहे थे.मैंने उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया. मैंने पूछा कि कैसे मर्डर हो गया. तुम पंद्रह दिन उनके साथ रही तो तुमने शोर क्यों नहीं मचाया. हमने कहा कि तुमने कुछ गलत किया है. सच बता दो वर्ना पुलिस सच उगलवा लेगी. फिर मुस्कान के पिता ने उसे भरोसा दिया. जब उसे लगा कि पिता उसके पक्ष में है तो उसने बताया कि ‘मम्मी, मैंने सौरभ का मर्डर कर दिया है एक लड़के के साथ में मिलकर.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यही कहना चाहती हूं कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए. मैं यह दिखावे के लिए नहीं कह रही हूं. हमारा भी बेटा है. दूसरे घर का बच्चा गया है. यह मेरे भगवान को पता है, मेरे बच्चों को पता है. मैं यह केवल इसलिए कह रही हूं कि सौरभ जानते हैं. हम उसकी बहुत इज्जत करते थे. वो भी हमारी बहुत इज्जत करता था. मेरी बेटी को फांसी मिलनी चाहिए. मेरे दामाद तो देवता थे लेकिन बेटी ही डायन निकली.’

मुस्कान और सौरभ कुमार ने 2016 में लव मैरिज की थी. फिर वह मर्चेंट नेवी में नौकरी करने लगा. पत्नी को अकेलापन गवारा नहीं गुजरा. 2019 में मोहित उर्फ साहिल शुक्ला की मुस्कान से मुलाकात हुई. दोनों की दोस्ती हुई और प्यार परवान चढ़ गया. पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पति लंदन से बेटी का बर्थडे मनाने मेरठ आ गया लेकिन बर्थडे के कुछ दिन बाद ही अचानक सौरभ गायब हो गया. मुस्कान ने पहले ही घूमने जाने की बात अपने घर और ससुराल में कह दी थी. किसी को शक भी नहीं हुआ. कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई. पति के मोबाइल से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी अपडेट किये ताकि लोगों को लगे कि वह पति के साथ ही मुस्कान घूमने गई है. लोगों का यह भी कहना है कि मनाली में मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने शादी कर ली और अब फरार होने की प्लानिंग थी. पति के खाते से 6 लाख रुपये निकालने थे लेकिन बिना सौरभ के लिए रुपये निकलना मुश्किल था. इसके लिए मुस्कान ने अपनी मां से मदद मांगी लेकिन जब मां ने सौरभ के बारे में पूछताछ की तो उसे पूरा सच बताना पड़ा.

मुस्कान ने बताया कि उसने और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर सौरभ का कत्ल कर दिया. यह सुनकर मां-बाप के पैरों उतरे जमीन निकल गई और उन्होंने पुलिस बुला ली. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के राज पर से पर्दा उठ गया. घर में मौजूद बदबूदार ड्रम को पुलिस ने घंटे तक खोलने की कोशिश की. ड्रम के अंदर लाश के 15 टुकड़े करके डाला गया था और उसे सीमेंट से जमा दिया गया था . घंटे की मशक्कत के बाद भी जब ड्रम नहीं खुला तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 17:07 ISThomeuttar-pradeshमुस्कान की करतूत पर शर्मिंदा हुए माता-पिता, बोले – दामाद तो देवता थे लेकिन…’

Source link