Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना सफर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुकाबले से करेगी. 2020 में मुंबई ने अपना आखिरी खिताब जीता था. इसके बाद से टीम खाली हाथ लौटी है. पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसका खामियाजा टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होकर भुगतना पड़ा. हालांकि, आगामी सीजन में मुंबई के खिलाड़ी छठी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने के लिए पूरा जोर लगाने के लिए तैयार हैं. सीजन की शुरुआत से पहले हेड कोच महेला जयवर्धने ने एक बड़ी चुनौती के बारे में बात की, जिसका टीम को सामना करना पड़ेगा.
मुंबई के सामने ये बड़ी चुनौती
मुंबई इंडियंस (MI) के हेड कोच महेला जयवर्धने का मानना है कि आईपीएल 2025 के शुरुआती चरण में जसप्रीत बुमराह का उपलब्ध ना होना टीम के लिए एक चुनौती है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. जयवर्धने ने कहा, ‘जसप्रीत फिलहाल एनसीए बेंगलुरु में हैं और चोट से उबर रहे हैं. अब हमें उनके फीडबैक का इंतजार करना होगा. फिलहाल सब कुछ अच्छा चल रहा है और वह अच्छी भावना में हैं. उनका ना होना एक चुनौती हैं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हमारे लिए पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, यह किसी और के लिए एक मौका भी है. हम इसे ऐसे ही देख रहे हैं.’
पीठ में दिक्कत के चलते एक्शन से बाहर
बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं और जनवरी से एक्शन से बाहर हैं. उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट के दौरान लगी थी. इसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए तब भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा था कि बुमराह को कम से कम पांच सप्ताह का समय लग सकता है. वह शुरुआती चैंपियंस ट्रॉफी टीम में थे, लेकिन बाद में उन्हें बाहर होना पड़ा. बताते चलें कि मुंबई का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के खिलाफ है, जबकि उनका पहला घरेलू मैच KKR के खिलाफ 31 मार्च को है.
5 ट्रॉफी हैं मुंबई इंडियंस के नाम
मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार आईपीएल की चैंपियन बनी है. शुरुआत 2013 में हुई थी. इसके बाद 2015 और फिर 2017 में तीसरा खिताब आया. 2019 और 2020 में लगातार दो सीजन जीतकर मुंबई इतिहास की पहली टीम बनी, जिसने 5 ट्रॉफी जीतीं. ये सारे खिताब मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते.
मुंबई इंडियंस की टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रेयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर.