मेरठ: लव मैरिज के बाद प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

admin

मेरठ: लव मैरिज के बाद प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

Last Updated:March 19, 2025, 13:02 ISTMeerut Crime News: मेरठ में सौरभ की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. सौरभ लंदन से पत्नी का बर्थडे मनाने आया था. हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट में जमा दिया.मेरठ: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर शव के 15 टुकड़े किएहाइलाइट्समेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट में जमा दिया.पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार किया.मेरठ: प्यार किया तो निभाना पड़ेगा… यह अब गुजरे जमाने की बात हो गई. प्रेम में लोग साथ-जीने मरने की बात करते हैं, मारने की नहीं. अब तो प्रेम की परिभाषा ही बदल गई है. अब प्रेम में वो बात नहीं रही. वरना कैसे कोई उस शख्स की जान ले सकता है, जिसे वो कभी दिलोजान से चाहता है? जी हां, यूपी के मेरठ में प्रेम का कुछ इसी तरह प्रेम का गला घोंटा गया है. लव, मैरिज और फिर लव की ऐसी दर्दनाक कहानी, शायद क्राइम पेट्रोल में भी न दिखे. एक पति अपनी पत्नी का बर्थडे मनाने सात समंदर पार से आता है. मगर उसे क्या पता कि उसकी पत्नी ही उसका कातिल निकल जाएगी.

दरअसल, यह कहानी है सौरभ, मुस्कान और साहिल की. सौरभ और मुस्कान पति-पत्नी थे. साहिल मुस्कान का लवर. सौरभ और मुस्कान दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. साल 2016 में मुस्कान और सौरभ राजपूत की लव मैरिज हुई थी. सौरभ मर्चेंट नेवी में था. वह अक्सर घर से दूर ही रहता था. हालांकि, दोनों के रिश्ते अच्छे थे. मुस्कान और सौरभ के प्रेम की डोर काफी मजबूत थी. मगर एक दिन मुस्कान की जिंदगी में साहिल नाम के शख्स की एंट्री ने उस प्रेम के धागे को तोड़ दिया.

लव मैरिज और फिर लव वाली कहानीजी हां, साल 2019 में मुस्कान और सौरभ के घर में रेंटर बनकर साहिल आया. मुस्कान का साहिल पर दिल मचल गया. मुस्कान और साहिल दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. लोक-लाज त्याग मुस्कान ने खुद को साहिल के प्रेम में समर्पित कर दिया. वह अब अपने पति सौरभ से झूठ बोलने लगी. हालांकि, सात समंदर पार लंदन में बैठे सौरभ को घर में क्या कांड हो रहा है, इसकी जरा भी भनक नहीं थी. सौरभ को अपनी पत्नी मुस्कान से इस कदर प्रेम था कि वह उसका बर्थडे मनाने लंदन से मेरठ आ गया.

जिसे चाहा, उसी ने मारामगर नादान सौरभ को क्या पता कि उसके घर में उसके हत्या की चक्रव्यूह रची जा चुकी थी. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था. सौरभ ने पत्नी को सरप्राइज दिया. वह लंदन से आ धमका और बहुत खुशी मन से उसका बर्थडे मनाया. मगर बर्थडे के कुछ दिन बाद ही सौरभ अचानक गायब हो गया. किसी को कोई खबर नहीं कि सौरभ कहां गया.

कैसे खुला राजबर्थडे के करीब 15 दिन बाद एक राज खुला. वह यह कि सौरभ की हत्या हो गई है. उसके शरीर के 15 टुकड़े किए जा चुके थे. जी हां, बर्थडे के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई थी. मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हाथ काट डाले और उसकी लाश के 15 टुकड़े कर एक ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया. 14 दिन बाद जब वह लौटी तो घर में बदबू फैलने पर हत्या का राज खुला.

जुर्म किया कबूलमुस्कान और साहिल ने सौरभ की डेडबॉडी के टुकड़े कर उसे सीमेंट से जमा दिया था. जब सौरभ के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है. इस तरह मुस्कान ने सौरभ के दिल के टुकड़े ही नहीं, शरीर के भी टुकड़े कर दिए.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 13:02 ISThomecrimeलव, मैरिज और फिर लव…अंजाम- दिल के साथ शरीर के 15 टुकड़े, जानिए SMS वाला कांड

Source link