suryakumar yadav will captain mi vs csk in teams ipl 2025 tournament opener confirms hardik pandya | CSK vs MI: रोहित शर्मा या कोई और…? CSK के खिलाफ कौन होगा MI का कप्तान, हार्दिक पांड्या ने बता दिया नाम

admin

suryakumar yadav will captain mi vs csk in teams ipl 2025 tournament opener confirms hardik pandya | CSK vs MI: रोहित शर्मा या कोई और...? CSK के खिलाफ कौन होगा MI का कप्तान, हार्दिक पांड्या ने बता दिया नाम



MI vs CSK IPL 2025: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी. हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि पिछले सीजन के टीम के आखिरी ग्रुप मैच के दौरान उन पर एक मैच का बैन लगाया गया, जिसके चलते उन आगामी आईपीएल के पहले मैच में बाहर रहना पड़ेगा. इसके बाद से ही तमाम फैंस के मन में सवाल है कि हार्दिक की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम की कमान कौन संभलेगा. वो रोहित शर्मा होंगे, सूर्यकुमार यादव होंगे या कोई और? इस सवाल के जवाब से पर्दा उठ गया है, क्योंकि खुद हार्दिक पांड्या ने नाम बता दिया है.
हार्दिक ने खुद बताया नाम
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें हार्दिक पांड्या और हेड कोच महेला जयवर्धने ने तमाम सवालों के जवाब दिए. इस दौरान हार्दिक ने बताया कि सूर्यकुमार यादव चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के सीजन ओपनर मुकाबले में कमान संभालेंगे. उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी भी करते हैं. वह टाटा आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.’
‘मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे’
हार्दिक पांड्या ने खुद को भाग्यशाली बताया और कहा कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं – रोहित, सूर्या और बुमराह. वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, तो वे हमेशा मेरे साथ होते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह साल एक नया साल है. बहुत सी चीजें बदल गई हैं, बहुत सारा प्यार और खुशी जुड़ गई हैं. हमेशा जोश, नई चुनौतियां रहेंगी जो मुझे पसंद हैं. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा टीम की मदद करना है ताकि टीम में वेल्यू जोड़ी जा सके.’



Source link