ipl most thrilling finals mumbai indians beat csk by 1 run in ipl 2019 final watson pollard malinga | वॉटसन का तूफान… आखिरी गेंद तक सस्पेंस, 1 रन हुआ हार-जीत का फैसला, IPL 2019 का वो रोमांचक फाइनल

admin

ipl most thrilling finals mumbai indians beat csk by 1 run in ipl 2019 final watson pollard malinga | वॉटसन का तूफान... आखिरी गेंद तक सस्पेंस, 1 रन हुआ हार-जीत का फैसला, IPL 2019 का वो रोमांचक फाइनल



MI vs CSK 2019 Final: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं. दोनों ने ही 5-5 खिताब जीते हैं. आईपीएल में इन दोनों के बीच ऐसी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है, जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच होती है. MI और CSK के बीच यूं तो कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं. लेकिन 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन से पहले हम आपको उस रोमांचक फाइनल की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें 1 रन से हार-जीत का फैसला हुआ. एक खेमे में जीत की खुशियां तो दूसरे में हर का गम था. यह मुकाबला था 2019 का फाइनल, जो हैदराबाद में हुआ.
आखिरी गेंद तक बना रहा सस्पेंस
12 मई 2019 का दिन क्रिकेट फैंस शायद ही भूल पाएं, खासकर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया रोमांचक फाइनल. सस्पेंस का डोज ऐसा था कि हार-जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. जो टीम पर भारी पड़ा क्योंकि ओवर खेलकर टीम 149 रन ही जोड़ सकी. अगर कीरोन पोलार्ड 25 गेंदों में 41 रन की न खेलते तो MI का बेड़ागर्क होना तय था. रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे. दीपक चाहर के 3 और शार्दुल ठाकुर-इमरान ताहिर के 2-2 विकेटों ने मुंबई को बड़ा स्कोर करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई.
वॉटसन का आया तूफान
टारगेट का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत अच्छी रही. फाफ डु प्लेसी ने तूफानी रफ्तार से रन बटोरे. 26 रन जोड़कर आउट हुए फाफ के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई. हालांकि, शेन वॉटसन ने एक छोर संभाले रखा. जसप्रीत बुमराह (4 ओवर में 14 रन और 2 विकेट) की घातक गेंदबाजी और राहुल चाहर (4 ओवर में 14 रन और 1 विकेट)-मिचेल मैक्लेनघन (4 ओवर में 24 रन) के किफायती स्पेल्स के आगे CSK के बल्लेबाज घुटने टेक चुके थे. सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि, वॉटसन ने घुटना चोटिल होने के बावजूद अकेले लड़ते हुए चौके-छक्के बरसाना जारी रखा और मुकाबले को आखिरी ओवर में ले आए.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी. चूंकि, वॉटसन और रवींद्र जडेजा क्रीज थे तो ‘येलो आर्मी’ टीम और फैंस को पूरी उम्मीदें थी कि जीत उनकी ही होनी है. दूसरी ओर, MI के कप्तान रोहित ने गेंद अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा को थमाई, जो अब तक अपने तीन ओवरों में 42 रन देकर महंगे साबित रहे. शुरुआती तीन गेंदों पर 4 रन बने. चौथी गेंद पर आया मुकाबला का सबसे रोमांचक पल, जब वॉटसन (59 गेंदों में 80 रन – 8 चौके और 4 छक्के) रनआउट हो गए. अब आखिरी दो गेंदों पर CSK को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. 5वीं गेंद पर दो रन आए, जिससे अब आखिरी गेंद पर CSK को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी. सामने थे शार्दुल ठाकुर. रनअप लेते हुए आए मलिंगा ने स्लोवर यॉर्कर गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज मिस कर गया और अंपायर ने LBW आउट दे दिया. इसी के साथ चेन्नई एक रन से हार गई. मुंबई ने चौथी बार आईपीएल का खिताब उठाया. 
आईपीएल 2019 का यह फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार मैच रहा, जिसमें आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा.



Source link