IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी. पिछले साल कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर थे. वह अब टीम के साथ नहीं हैं. उन्हें केकेआर ने रिटेन नहीं किया तो आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पंजाब ने उन्हें अपना कप्तान भी बनाया है. श्रेयस ने साफ कर दिया वह पंजाब को पहली बार चैंपियन बनाकर इतिहास रचना चाहते हैं.
पंजाब को चैंपियन बनाना चाहते हैं अय्यर
अय्यर ने जियो हॉटस्टार के सुपरस्टार्स पर कहा, ”जब से मुझे नीलामी में चुना गया, मेरी इच्छा स्पष्ट थी- पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है और मेरा लक्ष्य उनके लिए ट्रॉफी उठाना है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी और मैं प्रशंसकों को खुश करना चाहता हूं. उन्हें जश्न मनाने का एक कारण देना चाहता हूं. सीजन के अंत में पंजाबी जश्न कुछ खास होगा.”
ये भी पढ़ें: Hat-Trick in Cricket: ‘लेडी सहवाग’ की गेंदों ने उगली आग, विस्फोटक बल्लेबाज ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी
अय्यर ने किया बड़ा खुलासा
अपनी पहली आईपीएल याद को याद करते हुए अय्यर ने 2008 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में बॉल बॉय होने को याद किया. उस समय वह सिर्फ 14 साल के थे. उन्होंने कहा, ”मैं अपने इलाके में गली क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ हूं और उस समय मैं मुंबई की अंडर-14 टीम के लिए खेल रहा था. मुंबई की टीम के सभी बच्चों को बॉल बॉय के रूप में नियुक्त किया गया था और मैं उनमें से एक होने के लिए भाग्यशाली था. वह आईपीएल का मेरा पहला नजदीकी अनुभव था.”
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और कपिल देव की आलोचना से बैकफुट पर BCCI, ‘फैमिली रूल’ में होगा बदलाव! प्लेयर्स को करना होगा ये काम
रॉस टेलर के फैन अय्यर
अय्यर ने कहा, ”मुझे याद है कि मैं शर्मीला और संकोची था, लेकिन जब मैंने अपने दोस्तों को खिलाड़ियों के पास जाते देखा, तो मुझे लगा कि मैं अकेला हूं और मैंने भी कोशिश करने का फैसला किया. रॉस टेलर उस समय मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक थे. इसलिए मैं उनके पास गया और कहा- सर, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वह बहुत प्यारे थे और उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया. उस समय बल्ला या दस्ताने मांगना आम बात थी, लेकिन मैं बहुत शर्मीला था, भले ही मैं वास्तव में मांगना चाहता था.” पंजाब किंग्स 25 मार्च को अहमदाबाद में सीजन के अपने शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.