Last Updated:March 18, 2025, 16:36 ISTब्रज के मथुरा स्थित बछगांव में सदियों पुरानी अनोखी परंपरा ‘जूता-चप्पल मार होली’ खेली जाती है, जहां बड़े बुजुर्ग छोटे लोगों को जूते-चप्पल मारकर आशीर्वाद देते हैं और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जाती हैं.
X
यहाँ के लोग अपने से कम उम्र के लोगो को जूता चप्पल मार कर होली की शुभ कामनाए देतेनिर्मल कुमार राजपूत/मथुरा- ब्रजमंडल में 40 दिनों तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध होली महोत्सव अब समापन की ओर है. राधा-कृष्ण के प्रेम से सराबोर इस पावन भूमि में हर कण में भक्ति और रंगों का मेल देखने को मिलता है. देश-विदेश से आए श्रद्धालु इस अनूठे अनुभव का आनंद लेने पहुंचे.
क्या आपने सुनी है जूता-चप्पल मार होली?रंगों की होली, लठ्ठमार होली और कपड़ा फाड़ होली के बारे में तो सबने सुना है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रज में एक ऐसी होली भी खेली जाती है जिसमें जूता और चप्पल मारना परंपरा है? मथुरा के बछगांव में हर साल ‘जूता-मार होली’ का आयोजन होता है.
सदियों से चली आ रही परंपरायह परंपरा कोई नई नहीं, बल्कि सदियों से चली आ रही है. होली के दिन यहां छोटे लोग बड़ों को गुलाल लगाते हैं, और बड़े बुजुर्ग उन्हें जूते-चप्पल से सिर पर हल्के मारकर आशीर्वाद देते हैं.
बछगांव की विशेष परंपरामथुरा के बछगांव में इस अनोखी परंपरा का हर वर्ष आयोजन किया जाता है. ग्रामीणों के अनुसार, जूता-चप्पल मारकर होली खेलना सम्मान और आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.
आशीर्वाद का अनोखा अंदाजस्थानीय निवासी योगेश कुंतल बताते हैं कि छोटे लोग बड़े बुजुर्गों को गुलाल लगाते हैं और बदले में बुजुर्ग उन्हें जूते-चप्पल मारते हैं. यह उनके आशीर्वाद और स्नेह का प्रतीक है.
पूरे गांव में उमंग और उत्साहइस उत्सव में पूरे गांव के लोग उत्साह से शामिल होते हैं. हर व्यक्ति इस परंपरा को निभाने की होड़ में लगा रहता है और बड़े उत्सव की तरह इस अनोखी होली को मनाता है.
ब्रज की परंपराओं का जीवंत उदाहरणब्रज की भूमि न केवल भक्ति की भूमि है, बल्कि यहां की अनोखी परंपराएं भी इसे विशेष बनाती हैं. जूता-चप्पल मार होली भी उसी संस्कृति का हिस्सा है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई जाती है.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 16:36 ISThomeuttar-pradeshब्रज में रंग, गुलाल और… जूते! centuries-old परंपरा जो हर किसी को हैरान कर दे