AC कोच में थी युवती, TTE ने पूछा – ‘टिकट कहां है?’ फिर हुआ कुछ ऐसा, रोने लगा टीटी, जाएगी नौकरी! – TTE checking in 11108 Bundelkhand Express visiting AC coach frequently action taken by Indian Railways immediately in Jhansi shocking reason surfaced

admin

AC कोच में थी युवती, TTE ने पूछा - 'टिकट कहां है?' फिर हुआ कुछ ऐसा, रोने लगा टीटी, जाएगी नौकरी! - TTE checking in 11108 Bundelkhand Express visiting AC coach frequently action taken by Indian Railways immediately in Jhansi shocking reason surfaced

Last Updated:March 18, 2025, 15:42 ISTUP Latest News : वाराणसी से ग्वालियर जाने वाली 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में टीटीई रामलखन मीना टिकट चेकिंग कर रहे थे. ट्रेन के बांदा पहुंचने के बाद टीटीई ने ऐसी गलती की झांसी पहुंचते ही उन्हें ट्रेन …और पढ़ें
बुंदेलखंड एक्सप्रेस में रिजर्वेशन चार्ट से युवती का मोबाइल नंबर चुराकर अश्लील मैसेज भेजने वाले TTE पर एक्शन (प्रतीकात्मक फोटो)झांसी. झांसी में एक TTE बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में टिकट चेकिंग के दौरान ऐसी गलती कर बैठा कि अब नौकरी पर संकट आ गया. टीटीई को झांसी में ट्रेन से उतार दिया गया. पार्सल ऑफिस में तैनात किया गया. मामले की भनक जब रेलवे अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए. मामला 11 मार्च का है. बांदा से एक लड़की ने झांसी आने के लिए वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था. वह ट्रेन के थर्ड एसी कोच में बैठकर झांसी आ रही थी. इसी दौरान टिकट चेकिंग के लिए वहां TTE रामलखन मीना पहुंचा. लड़की ने टिकट चेक कराया और TTE वहां से चला गया.

लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि जब ट्रेन कुलपहाड़ के पास पहुंची तो TTE फिर से उसके पास आया और गंदी नजर से घूरने लगा. पीड़िता दूसरी तरफ चेहरा घुमाकर बैठ गई. 10 मिनट बाद टीटीई फिर से वहां आ पहुंचा और पीड़िता को गंदे इशारे करने लगा. पीड़िता ने उसे नजर अंदाज किया और अपना मोबाइल चलाने लगी.

ससुर के साथ बहू ने खेली होली, चली गई कमरे में, सास ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!

पीड़िता का आरोप है कि जब ट्रेन मऊरानीपुर के पास पहुंची तो उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से अश्लील वॉट्सऐप मैसेज आने लगे. मैसेज देखकर उसके होश उड़ गए. मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने से पहले ही डिलीट हो गए. युवती को अनजान नंबर से मैसेज आते रहे. जैसे ही वह मैसेज खोलती भेजने वाला तत्काल डिलीट कर रहा था. झांसी पहुंचने तक युवती के मोबाइल पर लगातार मैसेज आते रहे.

पति की हत्या के बाद खुश थी पत्नी, पूछताछ में बोली- ‘हां! मर्डर करवाया है…’, वजह जान हैरान रह गई पुलिस

युवती ने बताया कि जिस नंबर से मैसेज आ रहे थे, उस नंबर को आइडेंटिफाई एप पर डाला तो टीटीई रामलखन मीना का नंबर सामने आया. ट्रू कॉलर पर उसकी फोटो भी डीपी में लगी हुई थी. युवती ने मामले की शिकायत झांसी रेल मंडल पर बड़े अधिकारियों से की. रेलवे ने जब जांच की शिकायत सही पाई गई.शुरुआती जांच में सामने आया कि टीटीई रामलखन मीना ने लड़की का नंबर रिजर्वेशन चार्ट से चुराया था. युवती ने रिजर्वेशन कराते समय जो फॉर्म में भरा था, उसमें अपना नंबर भरा था. यह फॉर्म टीटीई के पास मौजूद हैंड हेल्ड मशीन में था. टीटीई रामलखन मीना ने यहीं से युवती का मोबाइल नंबर चुराया और पूरी रात मैसेज भेजे.

मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया, ‘युवती ने टीटीई के खिलाफ शिकायत की थी. जांच में आरोप सही पाए गए हैं. टीटीई ने हैंड हेल्ड मशीन से यात्री का नंबर चोरी किया था जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है. टीटीई को ट्रेन की ड्यूटी से हटा कर पार्सल ऑफिस पर तैनात कर दिया गया है.चार्जशीट भी दी जा रही है.’
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 23:32 ISThomeuttar-pradeshAC कोच में था TTE, टिकट चेकिंग करते समय कर बैठा ऐसी गलती, छोड़नी पड़ी ट्रेन

Source link