07 त्र्यंबक महाराज के यहां चूहे, तोते, खरगोश जैसे कई जानवर भी हैं. पक्षियों की चहचहाहट से यह बागवानी हमेशा गूंजती रहती है. हालांकि, यहां हर किसी को प्रवेश नहीं मिलता क्योंकि बहुत से लोग आकर पौधों और जानवरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन जो लोग जान-पहचान वाले होते हैं, वे अंदर आकर बागवानी की सैर कर सकते हैं.