IPL 2025: आईपीएल 2025 का माहौल बन चुका है, सभी टीमों की तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. मेगा लीग के लिए भारतीय प्लेयर्स भी एक-एक करके अपनी टीम के लिए पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत भी एक्शन में नजर आए. उन्होंने नेट्स में अपने शॉट्स से ही गर्दा उड़ा दिया. पंत अपनी स्टाइल में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, नेट्स में भी पंत उसी अंदाज में नजर आए.
पंत को चुना गया कप्तान
ऋषभ पंत कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मेगा ऑक्शन में पंत का नाम आते ही टीमों की होड़ लग गई, लेकिन अंत में लखनऊ की टीम ने रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाकर सभी को हैरान कर दिया और पंत को अपने खेमें में शामिल किया. इसके कुछ ही दिन बाद पंत को लखनऊ का कप्तान नामित किया गया.
नेट्स में खूब बहाया पसीना
लखनऊ ने आईपीएल से पहले पंत की बैटिंग का वीडियो शेयर किया है. पंत बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने गेंदबाज से कहा, ‘टाइम लेकर डालो, अपने को भी सांस चाहिए.’ क्योंकि दूसरे ओर से गेंदे काफी कम समय में आती दिख रही थीं. पंत वीडियो में रिवर्स स्वीप से लेकर सूपला शॉट भी खेलते दिखे. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल होता दिखा.
(@LucknowIPL) March 18, 2025
ये भी पढ़ें… IPL में आ रहा ‘भारत का शोएब अख्तर’! ऋषभ पंत की एक चाल से मचेगी खलबली
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत शानदार फॉर्म में नजर आए थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें मौका नहीं मिला. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर खिताबी जीत दर्ज की. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में पंत को मौका नहीं मिला.