NZ vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गजब बेइज्जती करवाने के बाद पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर भी नाक कटा ली है. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार गेंदबाजों का जादू पूरी तरह फेल रहा. कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन की जमकर धुनाई की. तीन टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम अब 0-1 से पीछे हो गई है.