Last Updated:March 18, 2025, 08:33 ISTUP News: रामपुर के हमीरपुर गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था. अचानक लड़की के पिता खेत से घर पहुंचे तो घर में दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. उन्होंने शोर मचाया तो भीड़ इकठ्ठा हो गई. जिसके बाद गांव वाल…और पढ़ेंX
गांव में हड़कंप आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े की भीड़ ने करवाई शादी,हाइलाइट्सलड़की के पिता ने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.गांव वालों ने प्रेमी जोड़े की शादी करवाई.पुलिस ने दोनों परिवारों की सहमति से मामला शांत कराया.
अंजू प्रजापति/रामपुर: टांडा थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई और मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने वहीं पर उनकी शादी करवा दी. दरअसल, हमीरपुर गांव में एक लड़का और लड़की के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों पड़ोसी थे और अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे. रविवार की शाम लड़का उस समय लड़की के घर पहुंचा जब घर पर कोई नहीं था. दोनों बातचीत कर रहे थे कि तभी लड़की के पिता अचानक खेत से घर लौट आए.
जैसे ही लड़की के पिता ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखा उन्होंने तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाकर पड़ोस के लोगों को बुला लिया. कुछ ही मिनटों में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.
मामले को बिगड़ता देख गांव के बड़े-बुजुर्गों ने दोनों परिवारों को समझाया. कई देर की बातचीत और समझाने-बुझाने के बाद दोनों परिवारों ने शादी के लिए सहमति जताई. लोगों ने कहा कि अगर दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं, तो इन्हें शादी के बंधन में बांध देना चाहिए.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले को समझा और दोनों परिवारों की सहमति का कागज बनवाया. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और वहां से चली गई.
Location :Rampur,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 08:33 ISThomeuttar-pradeshआपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी जोड़े, गांव वालों ने पकड़कर करवाई शादी