यूपी की निधि मौर्य ने खेती में किया कमाल, इस फसल की खेती से महीने में कमा रही चार गुना मुनाफा, लागत सिर्फ 5000

admin

दिल्लीवालों हो जाओ खुश! AAP ने एमसीडी में किया ऐसा, लोगों के बचेंगे ढेरों पैसे

Last Updated:March 18, 2025, 07:29 ISTMau Dhaniya Ki Kheti: यूपी के मऊ जनपद की महिला किसान निधि मौर्य धनिया की खेती कर तगड़ी कमाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि इस फसल को तैयार करने में मात्र 1 माह का समय लगता है. इसके अलावा इस फसल से किसान चार गुना…और पढ़ेंX

coriander cultivationहाइलाइट्समहिला किसान निधि मौर्य धनिया की खेती से 4 गुना मुनाफा कमा रही हैं.धनिया की फसल 1 महीने में तैयार हो जाती है.धनिया की खेती में कम लागत और ज्यादा मुनाफा है.मऊ: उत्तर प्रदेश में ज्यादातर लोग खेती किसानी करते हैं. लोग खेती करके ही अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में यदि आप किसान हैं और आप खेती करके कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक ऐसी खेती है. जो कम समय में आपको मालामाल बना सकती है. इस खेती में कम लागत और ज्यादा मुनाफा है. बता दें कि इसकी खेती से किसान कम समय में मालामाल बन जाएंगे.

जानें कैसे करें खेत में बुआई

मऊ जनपद की महिला किसान निधि मौर्य बताती हैं कि वह धनिया की खेती करती हैं.  वह धनिया की खेती कर एक माह में 4 गुना मुनाफा कमा रही हैं.  हालांकि इसकी खेती करने के लिए 2 से 3 लोगों की आवश्यकता पड़ती है. साथ ही खेती करने की विधि को लेकर वह बताती हैं कि सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है. जहां जुताई के बाद फिर उसकी हेंगाई की जाती है. साथ ही बीज बोने से पहले यूरीया, डाई, पोटाश, को एक साथ मिश्रण करके खेत में छींट दिया जाता है.

जानें कैसे करें धनिया की बुआई

महिला किसान निधि मौर्य ने बताया कि उसके बाद पूरे खेत की जुताई कर दी जाती है. फिर धनिया के बीज को खेत में बुआई करके पूरे खेत की जुताई कराई जाती है. उसके बाद खेत में छोटी-छोटी क्यारियां बनाई जाती हैं, जिससे धनिया की फसल को अच्छे से तैयार किया जा सके. यदि धनिया के छोटे-छोटे अंकुरित ऊपर आ जाते हैं तो फिर उसे धनिया के खेत में एक बार हल्का खाद डालकर फिर उसमें पानी चला दिया जाता है.

1 माह में होगी चार गुना कमाई

यदि इस विधि से आप धनिया की खेती करते हैं, तो मात्र 1 महीने में आपकी फसल तैयार हो जाएगी. ऐसे में यदि 10 विस्वा के खेत में धनिया की बुवाई करते हैं, तो आपका इस फसल को तैयार करने में मात्र 5000 रुपए की लागत आएगी. साथ ही धनिया तैयार होने के बाद आपको लागत की 4 से 5 गुना मुनाफा मात्र एक महीने में हो जाएगी.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 07:29 ISThomeagricultureयूपी की महिला किसान का कमाल, इस खेती से महीने में कमा रही चार गुना मुनाफा

Source link