श्रेयस अय्यर की टीम के लिए ‘बैड न्यूज’, महीनेभर घातक ऑलराउंडर रहेगा बाहर, जानें क्या है वजह| Hindi News

admin

श्रेयस अय्यर की टीम के लिए 'बैड न्यूज', महीनेभर घातक ऑलराउंडर रहेगा बाहर, जानें क्या है वजह| Hindi News



IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में महज 5 दिन का समय बाकी है. टीमों की तैयारियां जोरो पर हैं और सभी खिलाड़ी कैंप के साथ जुड़ना शुरू कर दिया है. कुछ विदेशी प्लेयर्स भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर देखने को मिल रही है. टीम का एक स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई लगभग महीनेभर बाहर रह सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पंजाब की टीम ने इस मुद्दे पर कोई अपडेट नहीं दिया है. 
नंबर-1 रह चुके उमरजई
उमरजई ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. उन्होंने पिछले साल ‘वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2024’ का खिताब अपने नाम किया था. मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम ने 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. सूत्रों के मुताबिक उमरजई अप्रैल में खेले जाने वाले मुकाबलों में पंजाब टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
क्या है वजह?
आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘उमरजई के घर में कोई दिक्कत है वे 20 मई तक भारत में होंगे.’ उमरजई भारतीय पिचों पर पंजाब के लिए टीम की रीढ़ साबित हो सकते हैं. ऐसे में उनका बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर एंड कंपनी आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें… VIDEO: IPL के लिए एक्शन में आए विराट, नेट्स में खूब बहाया पसीना, वीडियो वायरल
पंजाब किंग्स का नया सफर शुरू
आईपीएल की पहली ट्रॉफी की उम्मीद से पंजाब की टीम भी सीजन में उतरेगी. कप्तान श्रेयस अय्यर, मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ टीम का नया सफर शुरू होगा. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन अय्यर के लिए कितना अच्छा साबित होता है. अय्यर ने बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया.



Source link