सहारनपुर की संजना: बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला.

admin

सहारनपुर की संजना: बॉडीबिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला.

Last Updated:March 17, 2025, 16:13 ISTसहारनपुर की संजना ने बॉडी बिल्डिंग में कीर्तिमान स्थापित कर महिलाओं को प्रेरित किया है. संजना ने 2017 से 2025 तक नेशनल में 6 गोल्ड और एशिया में गोल्ड जीता है.X

women empowermentहाइलाइट्ससंजना ने 2017 से 2025 तक 6 नेशनल गोल्ड जीते.संजना ने बॉडीबिल्डिंग में मिसाल कायम की.संजना ने समाज का नजरिया बदला.सहारनपुर: सहारनपुर की संजना ने दिखा दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. आज भी महिलाओं के लिए रास्ते आसान नहीं हैं, लेकिन संजना ने बॉडी बिल्डिंग में नाम कमाकर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं हर जगह आगे बढ़ सकती हैं. संजना को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वो अफसर बनें. परिवार से मदद न मिलने पर संजना ने अपने डांस क्लास की फीस भरने के लिए जिम में ट्रेनर की नौकरी शुरू कर दी. उन्हें क्या पता था कि किस्मत उन्हें डांस नहीं बल्कि खेलों में चमकाएगी. संजना ने अपने कोच सुहैल राणा की सलाह पर बॉडी बिल्डिंग शुरू की और पहली बार में ही गोल्ड मेडल जीत लिया. इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2017 से 2025 तक नेशनल लेवल पर लगातार 6 गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने हैट्रिक बनाई. एशिया में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है और इंटरनेशनल लेवल पर ब्रोंज मेडल जीता है. संजना ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरी बेटियों के लिए भी मिसाल पेश की है.

संजना बनी लड़कियों के लिए एक मिसालचैंपियन संजना ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का बहुत शौक था. 10वीं कक्षा में उन्होंने डांस करना शुरू किया और शरीर को लचीला बनाने के लिए योग, जिमनास्टिक और ताई कमांडो भी सीखा. संजना पढ़ाई से ज़्यादा अपने सपनों को महत्व देती थीं, जो उनके माता-पिता को पसंद नहीं था. उन्हें लगा कि संजना पढ़ाई से दूर जा रही है, इसलिए उन्होंने उसका खर्च देना बंद कर दिया. वे चाहते थे कि संजना भी उनकी तरह पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करे.

जिम में ट्रेनर की नौकरी शुरू कीडांस क्लास की फीस भरने के लिए संजना ने एक जिम में ट्रेनर की नौकरी शुरू कर दी. एक दिन उनके कोच सुहैल राणा ने उन्हें देखा और कहा कि तुम स्पोर्ट्स के लिए बनी हो. सुहैल ने संजना को बॉडीबिल्डिंग के लिए प्रेरित किया और मिस नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भाग दिलाया. पहली बार में ही संजना ने गोल्ड मेडल जीत लिया.

धीरे-धीरे एक्टिंग और डांसिंग भूल गईंदो महीने बाद नेशनल चैंपियनशिप थी, जिसके लिए संजना ने और कड़ी मेहनत की. नेशनल में उन्हें सिल्वर मेडल मिला. लगातार मिल रही सफलता के कारण संजना धीरे-धीरे एक्टिंग और डांसिंग भूल गईं. उन्हें भी लगने लगा कि शायद वह स्पोर्ट्स के लिए ही बनी हैं. 2017 में संजना ने नेशनल में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता और उसके बाद 2025 तक लगातार गोल्ड मेडल जीतती रहीं. बॉडीबिल्डिंग में लगातार गोल्ड मेडल जीतकर हैट्रिक लगाने वाली संजना पहली महिला हैं.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 16:13 ISThomelifestyleसहारनपुर की संजना बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला

Source link