22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर होगा और मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं. एक नजर डालते हैं 5 बल्लेबाजों पर जो इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं.
1. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की गिनती बेहद विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री बल्लेबाज हैं, जो मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़ने में माहिर हैं. IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव अपने तूफान से विरोधी गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में 11 मैचों में 34.50 की औसत से 345 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 102 रन रहा.
2. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल रनों और शतकों की झड़ी लगा सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 31.07 की औसत से 435 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 104 रन रहा. यशस्वी जायसवाल काफी तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं.
3. फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस IPL 2025 सीजन में नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. फाफ डु प्लेसिस उन विदेशी क्रिकेटरों में शुमार हैं जिनका बल्ला IPL में जमकर आग उगलता रहा है. फाफ डु प्लेसिस ने पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 29.20 की औसत से 438 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 64 रन रहा. फाफ डु प्लेसिस IPL 2025 में अगर अपने बल्ले से धमाका करने में कामयाब रहे तो फिर दिल्ली कैपिटल्स को इसका जबरदस्त फायदा मिल सकता है.
4. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल IPL 2025 में अपने बल्ले से गदर मचाने के लिए तैयार हैं. शुभमन गिल ने पिछले आईपीएल सीजन के 12 मैचों में 38.73 की औसत से 426 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 104 रन रहा. शुभमन गिल ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 188 रन बनाए थे. शुभमन गिल को भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
5. विराट कोहली
विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु IPL के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है. पिछले आईपीएल सीजन में विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑरेंज कैप का खिताब भी जीता था. विराट कोहली ने पिछले आईपीएल सीजन के 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा. विराट कोहली IPL 2025 में रनों की बरसात करने के लिए बेताब होंगे.