Last Updated:March 16, 2025, 23:23 ISTमंझनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कल्पना सोनकर और प्रतिभा कुशवाहा ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर जोर दिया. कई विभागों की महिलाओं को सम्मानित किया गया.X
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया गया सम्मानहाइलाइट्समंझनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ.कल्पना सोनकर ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर जोर दिया.कई विभागों की महिलाओं को सम्मानित किया गया.कौशांबी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर मंझनपुर के डाइट मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कल्पना सोनकर और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की मंत्री प्रतिभा कुशवाहा रही जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस अवसर पर कल्पना सोनकर ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को बढ़ावा देने और कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, उन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का सम्मान मिल रहा है. प्रदेश सरकार “बैंक सखी” के माध्यम से महिला समूहों को सशक्त बना रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें. कार्यक्रम में कई विभागों की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और कृषि विभाग के कई अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें.
महिलाओं के लिए संदेशउत्तर प्रदेश महिला आयोग की मंत्री प्रतिभा कुशवाहा ने कहा, “महिलाओं को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ना चाहिए. शिक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए बेटियों को शिक्षित करें ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मान के साथ जीवन जी सकें.”इसके अलावा उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह एक किसान परिवार की बेटी हैं और कौशांबी के भवन्स मेहता से ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्होंने अपने माता-पिता का धन्यवाद करते हुए कहा, “आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वह उनके सहयोग और मेहनत का परिणाम है. मैं सभी माता-पिता से कहना चाहूंगी कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित करें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें. भारत की बेटियां सशक्त हैं और सशक्त ही रहेंगी.”
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 23:23 ISThomeuttar-pradeshसशक्त नारी, सशक्त समाज! महिला दिवस पर मंच से उठी आत्मनिर्भरता की गूंज!