IPL 2025 Punjab kings: भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम में वापसी की संभावनाओं पर खुलकर बात की है. 34 वर्षीय चहल ने पिछली बार अगस्त 2023 में नेशनल टीम के लिए खेला था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंटरनेशनल लेवल पर जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने 2022 सीजन को 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. इसके बाद 2023 में 21 और 2024 में 18 विकेट झटके थे.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में थे शामिल
चहल ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में जगह बनाई, जहां भारत ने खिताब जीता. हालांकि, चहल को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान चहल ने कुलदीप यादव के साथ जोड़ी बनाई और कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई. अब वह टीम से बाहर हैं, लेकिन कुलदीप को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं. चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ”मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना बहुत पसंद है. हम मैदान के अंदर और बाहर एक बेहतरीन बॉन्ड का आनंद लेते हैं.”
कुलदीप की जमकर तारीफ
कुलदीप के साथ गेंदबाजी करने को लेकर चहल ने कहा, ”उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार था क्योंकि हमारी गेंदबाजी का दृष्टिकोण समान है. हम दोनों को आक्रमण करना पसंद है. यह साझेदारी वाली गेंदबाजी भी थी. जब हम में से कोई एक रन के लिए जाता था, तो दूसरा दूसरे छोर से इसे और कड़ा कर देता था. हम हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते थे.”
ये भी पढ़ें: CSK SWOT Analysis: ऋतुराज के कंधे पर धोनी का हाथ…छठा IPL खिताब जीतने उतरेगी ‘यलो आर्मी’, जानें ताकत और कमजोरी
टीम इंडिया में वापसी पर क्या कहा?
चहल को भारत की सफेद गेंद योजनाओं में नहीं माना जा रहा है, वह आईपीएल में आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों को पटरी से उतरने नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने हाल के दिनों में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ कुलदीप को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कलाई का स्पिनर भी बताया. चहल ने कहा, ”मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं. अभी वह दुनिया के नंबर 1 कलाई के स्पिनर हैं. यह उस तरीके से दिखता है जिस तरह से वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में गेंदबाजी कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: IPL से 6 दिन पहले KKR के लिए आई बुरी खबर! बुमराह-शमी से भी तेज गेंद फेंकने वाला भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर
राजस्थान ने नहीं किया था रिटेन
राजस्थान रॉयल्स के साथ तीन साल खेलने के बाद चहल को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा और वह श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आगामी सीजन में एक बार फिर अपनी क्लास दिखाने की कोशिश करेंगे. पंजाब किंग्स 25 मार्च (मंगलवार) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक दूर के खेल के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.