एएमयू से ग्रेजुएशन करने वाले पहले हिंदू स्टूडेंट हैं ईश्वरी प्रसाद, गैर-मुस्लिमों की थी नो एंट्री

admin

एएमयू से ग्रेजुएशन करने वाले पहले हिंदू स्टूडेंट हैं ईश्वरी प्रसाद, गैर-मुस्लिमों की थी नो एंट्री

Last Updated:March 16, 2025, 23:32 ISTAligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) आजादी के बाद देश के चार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था. ऐसे में इससे जुड़ी पुरानी और ऐतिहासिक कहानियां भी होंगी.एएमयू से ग्रेजुएशन करने वाले पहले हिंदू छात्र हैं ईश्वरी प्रसाद अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) देश के प्रमुख शिक्षण केंद्रों में से एक है. यह आजादी के बाद देश के चार केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विश्वविद्यालय का नाम पहले कुछ और था और इसमें गैर-मुस्लिम छात्रों के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं थी. बाद में नाम बदलने के साथ ही प्रवेश के नियम भी बदले, जिससे हिंदू साहित्यकार और महान हस्तियों ने भी यहाँ से शिक्षा प्राप्त की.

उमर पीरजादा के अनुसार, इस विश्वविद्यालय का नाम पहले मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल (एमएओ) कॉलेज था, जिसे बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के नाम से पहचाना जाने लगा. 1877 में स्थापित एमएओ कॉलेज को 1920 में ब्रिटिश सरकार की केंद्रीय विधान सभा के एक एक्ट के माध्यम से एएमयू का दर्जा मिला. 1951 में संसद द्वारा एएमयू संशोधन एक्ट पास किया गया, जिसके बाद यह विश्वविद्यालय गैर-मुस्लिमों के लिए भी खुला.

उमर पीरजादा ने बताया कि 1920 में एएमयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला. इस विश्वविद्यालय से कई प्रमुख मुस्लिम नेता, उर्दू लेखक और उपमहाद्वीप के विद्वान स्नातक हुए. एएमयू से स्नातक करने वाले पहले व्यक्ति एक हिंदू छात्र थे, जिनका नाम ईश्वरी प्रसाद था.

15 विभागों से शुरू हुई एएमयू में आज 108 से अधिक विभाग हैं. लगभग 1200 एकड़ में फैली इस विश्वविद्यालय में 300 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. यहाँ नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की सुविधा है. एएमयू से संबद्ध 7 कॉलेज, 2 स्कूल, 2 पॉलिटेक्निक कॉलेज और 80 हॉस्टल हैं. विश्वविद्यालय में 1400 से अधिक शिक्षण और लगभग 6000 गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं. एएमयू में पारंपरिक और आधुनिक शिक्षा के 250 से अधिक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें सार्क और राष्ट्रमंडल देशों के छात्रों के लिए भी सीटें आरक्षित हैं. हर साल लगभग 500 विदेशी छात्र यहाँ प्रवेश लेते हैं. विश्वविद्यालय कुल 467.6 हेक्टेयर में फैली हुई है.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 23:32 ISThomeuttar-pradeshएएमयू से ग्रेजुएशन करने वाले पहले हिंदू स्टूडेंट हैं ईश्वरी प्रसाद

Source link