‘चिंता मत करो तुम्हारी नौकरी…’, प्रोफेसर छात्राओं के साथ क्या करता था? 59 वायरल वीडियो में छुपा सबकुछ

admin

'चिंता मत करो तुम्हारी नौकरी...', प्रोफेसर छात्राओं के साथ क्या करता था? 59 वायरल वीडियो में छुपा सबकुछ

Last Updated:March 16, 2025, 18:42 ISTHathras Latest News: यूपी के हाथरस में डिग्री कॉलेज के शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आई है. आरोप है कि डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर यहां पढ़ाने वाली छात्राओं के साथ रेप और अश्लील हरकते करता था.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की. हाथरस. यूपी के हाथरस में बागला डिग्री कालेज प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रोफेसर का नाम रजनीश है. वह कॉलेज में ही छात्राओं के साथ अश्लीलता करता था. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने फोटो में दिख रही कुछ छात्राओं के नाम पते मालूम कर किए, ताकि उन्हें बुलाकर उनके बयान दर्ज किये जा सके.

पिछले करीब एक महीने पहले महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष और कॉलेज के चीफ प्रोक्टर रजनीश के खिलाफ भेजा गया. कुछ दिनों तक सीओ सिटी ने उस प्रार्थना पत्र को लेकर जांच पड़ताल की. कई लोगों से बुलाकर जानकारी की. पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब बारह फोटो थे. इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर डीन के ऑफिस के है, जहां रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है.

पहचान छिपाकर रह रहा था सेना का जवान, पुलिस को देखते ही बोला- ‘नेपाल जा रहा हूं’, फिर खुला राज

पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया. उल्टा कालेज के जिम्मेदार अपने दोषी प्रोफेसर को बचाने में जुट गये. मगर चार दिन पहले एसपी ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को दी. एएसपी ने फोटो और शिकायती पत्र के बाद कुछ लोगों से जानकारी हासिल की, तो शिकायत सही मिली. उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी. दो दिन पहले हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने रजनीश के खिलाफ धारा 64(2),धारा 66 आईटी एक्ट, धारा 68 में मुकदमा दर्ज किया है.

नौकरी लगवाने के नाम पर करता था शोषणपुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में कॉलेज की छात्रा से वह छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है. वीडियों में छात्रा अपने प्रोफेसर से नौकरी लगवाने की बात कह रही है. प्रोफेसर साफ-साफ बोल रहा है कि चिंता मत कर नौकरी लगवा दी जाएगी. एक बात यह भी जांच में स्पष्ट हुई है कि प्रोफेसर छात्राओं को अच्छे नंबरों से पास कराने का आश्वासन देता था और उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था.

खुद ही वीडियो बनाता था प्रोफेसर पुलिस की माने तो वीडियो की जांच पड़ताल के आधार पर यह पता चला है कि प्रोफेसर रजनीश खुद ही अपने मोबाइल फोन से अपने ऑफिस के अंदर वीडियो बनाता था. मोबाइल को उसी हिसाब से रखता था जिससे कि पूरी वीडियो आराम से बन सके और दोनों के चेहरे आ सके. दिलचस्प बात यह है कि छात्राओं के सामने ही प्रोफेसर वीडियो बनाता था.

आखिर कैसे लीक हुई सारी वीडियो प्रोफेसर के मोबाइल फोन से 59 वीडियो वायरल हुई है. इससे साफ है कि प्रोफेसर का मोबाइल या तो किसी के हाथ लगा है या फिर वह खराब हुआ, तो उसे दुकानदार के पास ठीक कराने के लिए भेजा गया है. वहीं से उन वीडियो को किसी ने कॉपी कर लिया. अब यह वीडियो प्रोफेसर को सलाखों तक पहुंचाएंगी. रजनीश पहले लगातार छह साल तक कॉलेज का चीफ प्रोक्टर रहा है. बीच में किसी अन्य प्रोफेसर को जिम्मेदारी दे दी गई, लेकिन वर्ष 2023 में कॉलेज के प्राचार्य ने फिर से रजनीश को चीफ प्रोक्टर का जिम्मा दे दिया.

प्रोफेसर ने अब खुद खोला प्ले स्कूल प्रोफेसर रजनीश कुमार शहर के चमन बिहार कॉलोनी का रहने वाला है. उसने अपने घर के सामने ही एक प्ले स्कूल खोला है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला प्रोफेसर नौनिहालों के भविष्य को कैसे संभार पाएगा. पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी की फिराक में लग गई है. प्रोफेसर के गिरफ्तार होते ही कालेज प्रबंधन उसे सस्पेंड करेगा.

सीएम तक पहुंची मामले की गूंजप्रोफेसर के कारनामे की गूंज हाथरस में ही नहीं बल्कि लखनऊ तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये है. भारतीय किसान यूनियन भानु के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केके रावत ने कहा है कि अगर पांच दिन के अंदर प्रोफेसर की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो किसान यूनियन बागला कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी. छात्राओं के साथ घिनोनी हरकत करने वाले प्रोफेसर को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. जांच के बाद प्रोफेसर के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में चौकी इंचार्ज की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. जल्द ही आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की जाएगी.
Location :Hathras,Hathras,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 18:42 ISThomeuttar-pradeshप्रोफेसर छात्राओं के साथ क्या करता था? 59 वायरल वीडियो में छुपा सबकुछ

Source link