Harmanpreet Kaur creates history by winning WPL Joins Anil Kumble Rohit Sharma Hardik Pandya Elite List | हरमनप्रीत कौर ने WPL जीत रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के स्पेशल क्लब में एंट्री

admin

Harmanpreet Kaur creates history by winning WPL Joins Anil Kumble Rohit Sharma Hardik Pandya Elite List | हरमनप्रीत कौर ने WPL जीत रचा इतिहास, अनिल कुंबले-रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के स्पेशल क्लब में एंट्री



Womens Premier League 2025: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. शनिवार (15 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने धमाल माच दिया. उसने खिताबी मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम को लगातार तीसरी बार महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. उसे 2023 में मुंबई और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने हराया था.
हरमन ने रचा इतिहास
महिला प्रीमियर लीग जीतने के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने इतिहास रच दिया. उन्होंने फाइनल मैच में टीम के लिए 44 गेंद पर 66 रन बनाए. इस दौरान 9 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. उनकी टीम को इस जीत के बाद 6 करोड़ रुपये भी मिले. हरमन ने टूर्नामेंट को जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली पहली कप्तान बन गईं.
दिग्गजों के क्लब में हरमन
आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग को मिलाकर अब तक सिर्फ 4 कप्तानों को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है. इनमें अनिल कुंबले, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भी हैं. अब हरमनप्रीत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इनमें से सिर्फ अनिल कुंबले ही हैं जिनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 2009 आईपीएल के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने हरा दिया था.
ये भी पढ़ें: WPL Final Prize Money: चैंपियन बनने के बाद मुंबई इंडियंस पर हुई पैसों की बारिश, दिल्ली को भी मिले करोड़ों
IPL/WPL के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले कप्तान
अनिल कुंबले (आरसीबी)- डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ- 2009रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ- 2020हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटंस)- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ- 2022हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस)- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ- 2025
ये भी पढ़ें: आसमान से गिरे, खजूर पर अटके…बाबर-रिजवान के बिना भी पाकिस्तान पस्त, न्यूजीलैंड में बना शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई-दिल्ली मैच में क्या हुआ?
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए. उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंद पर 66 रन बनाए. नैट सीवर ब्रंट 28 गेंद पर 30 रन बनाए. 150 रन के टारगेट के सामने 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए. उसके लिए मरिजान कैप ने 26 गेंद पर 40 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 21 गेंद पर 30 और निक्की प्रसाद ने 23 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए. नैट सीवर ब्रंट ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए.



Source link