किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. यह खराब खानपान, शरीर में पानी की कमी और कैल्शियम ऑक्सलेट के जमाव के कारण होता है. इसका उपचार भी उपलब्ध है, लेकिन पथरी का आकार छोटा होने पर इसे कुछ परहेज और घरेलू उपायों से भी ठीक किया जा सकता है.
किडनी स्टोन के लिए एक ऐसे ही रेमेडी बियर को माना जाता है. लेकिन क्या वास्तव में बियर किडनी स्टोन को घोलने में मदद कर सकती है? क्या बियर का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने विशेषज्ञ डॉक्टर से बातचीत की, जिन्होंने इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किडनी स्टोन से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं और क्या बियर इसके लिए फायदेमंद है या सिर्फ एक मिथक है.
इसे भी पढ़ें- सनस्क्रीन लगाते वक्त कहीं आप तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक, धूप से डल हो जाएगी स्किन
क्या किडनी स्टोन होने पर बीयर पीना फायदेमंद है?
डॉ. अलका भसीन, प्रमुख निदेशक, नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन, मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत ने बताया कि बियर किडनी स्टोन को घोलने में मदद नहीं करती. हालांकि, बियर में एथेनॉल होता है, जो एक ड्यूरेटिक (मूत्रवर्धक) पदार्थ है, जिससे मूत्र प्रवाह बढ़ता है. इसका मतलब यह है कि बियर के सेवन से पेशाब ज्यादा आएगा और इससे छोटी-छोटी पथरी बाहर निकल सकती है, लेकिन यह किडनी स्टोन को तोड़ता या घोलता नहीं. ऐसे में पथरी होने पर बीयर का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा मात्रा में सेवन किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.
किडनी को बिना ऑपरेशन कब तक निकाला जा सकता है?
डॉ. भसीन ने बताया कि 4 मिमी से कम आकार के स्टोन, जो मूत्र मार्ग (यूरेटर) या ब्लैडर में होते हैं, वे आमतौर पर एक महीने के भीतर नेचुरल रूप से बाहर निकल सकते हैं. 4-6 मिमी आकार के स्टोन भी बाहर निकल सकते हैं. लेकिन 6 मिमी से बड़े स्टोन को बिना ट्रीटमेंट के बाहर निकालना मुश्किल होता है.
किडनी स्टोन निकालने का नेचुरल तरीका
डॉक्टर बताती हैं कि रोजाना 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए ताकि गुर्दे में जमा स्टोन बाहर निकल सकें. इसके साथ ही मांसाहारी भोजन, अंडे और सोयाबीन, चाय, पालक, चॉकलेट और सी फूड को ज्यादा खाने से बचना चाहिए इससे समस्या गंभीर हो सकती है. इसके अलावा कम नमक वाले आहार का सेवन करें और विटामिन C को संतुलित मात्रा में लें और प्रोटीन सप्लीमेंट्स से बचें. किडनी को हेल्दी रखने के लिए साल में एक बार यूरिक एसिड को जांचना और गुर्दे का अल्ट्रासाउंड करवाना भी जरूरी है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.