Last Updated:March 16, 2025, 13:49 ISTमुरादाबाद के किसान नैपाल सिंह शुद्ध शहद का उत्पादन कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं. वे अन्य किसानों को मधुमक्खी पालन की मुफ्त ट्रेनिंग देकर रोजगार के नए अवसर दे रहे हैं, जिससे कई लोग सफलतापूर्वक अपना व्…और पढ़ेंX
यह किसान लोगों को देते है ट्रेनिंग।पीयूष शर्मा/मुरादाबाद- यूपी के मुरादाबाद के एक किसान, नैपाल सिंह, कई प्रकार का शुद्ध और प्राकृतिक शहद तैयार कर रहे हैं. उनके द्वारा तैयार किया गया शहद न केवल उच्च गुणवत्ता का होता है बल्कि वे इसे सीधे बाजार में बेचते हैं. इसके साथ ही, वे अन्य किसानों को भी मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं. कई किसान उनसे ट्रेनिंग लेकर सफलतापूर्वक अपने व्यवसाय की शुरुआत कर चुके हैं.
जो किसान मधुमक्खी पालन कर शहद उत्पादन करना चाहते हैं, वे नैपाल सिंह से संपर्क कर इस काम की बारीकियां सीख सकते हैं. इससे वे भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
बागों में तैयार होता है शुद्ध शहदनैपाल सिंह ने बताया कि वे हल्द्वानी की ओर जाकर लीची के बागों में शहद तैयार करते हैं. इसके अलावा, वे यूकेलिप्टस और अन्य फूलों से भी शहद उत्पादन करते हैं. सरसों के फूलों से शहद बनाने के लिए वे राजस्थान भी जाते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग ली और उद्यान विभाग की योजना के तहत 16 बक्सों के साथ अपना व्यवसाय शुरू किया. अब उनका व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है. उनका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध और प्राकृतिक शहद उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए वे पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं.
मुफ्त ट्रेनिंग देकर बना रहे हैं आत्मनिर्भरनैपाल सिंह न केवल खुद शहद उत्पादन कर रहे हैं, बल्कि वे अन्य लोगों को भी इस कार्य की ट्रेनिंग दे रहे हैं. अब तक वे 15 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना चुके हैं. यदि कोई व्यक्ति मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग लेना चाहता है, तो वह उनसे संपर्क कर सकता है.
वे अपने मोबाइल नंबर 70176 10736 पर इच्छुक लोगों से संपर्क कर उन्हें मुफ्त ट्रेनिंग देते हैं. इस ट्रेनिंग के माध्यम से वे मधुमक्खी पालन के सभी जरूरी गुण सिखाते हैं, जिससे लोग खुद का रोजगार शुरू कर अच्छा जीवन यापन कर सकें. उनका यह प्रयास न केवल उनकी खुद की तरक्की कर रहा है, बल्कि अन्य किसानों को भी एक नया रास्ता दिखा रहा है.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 13:49 ISThomeagricultureआमदनी करोड़ों का खर्च ना बराबर… किसान की इस खेती को देख बड़े-बड़े बिजनेसमैन