IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. IPL 2025 में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए स्टेडियम में खेलना है. मुंबई इंडियंस का एक बल्लेबाज ऐसा है जो उसके लिए IPL 2025 में सबसे घातक हथियार साबित हो सकता है. मुंबई इंडियंस का यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं.
IPL 2025 में इलेक्ट्रीशियन का बेटा मचाएगा तबाही
बता दें कि तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं. तिलक वर्मा ने मुश्किल हालात का सामना करते हुए पहले आईपीएल में नाम कमाया और फिर टीम इंडिया तक का सफर भी तय किया. तिलक वर्मा काफी लंबे-लंबे छक्के जड़ने में माहिर हैं. तिलक वर्मा पिछले 3 सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. तिलक वर्मा ने दिखाया है कि आखिर वह क्यों मिडिल ऑर्डर में मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया की ताकत हैं.
गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हैं तिलक वर्मा
तिलक वर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. IPL में अभी तक तिलक वर्मा ने 38 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.86 की औसत से 1156 रन बनाए हैं. 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने IPL में 6 अर्धशतक ठोके हैं. तिलक वर्मा भारत के लिए 4 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 749 रन और वनडे में 68 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा का भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है. तिलक वर्मा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. तिलक वर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.
तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन
तिलक वर्मा का IPL में 146.33 का स्ट्राइक रेट है. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं. 22 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले ही 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर रहे थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे.
क्रिकेट में नाम बनाने के लिए बेलने पड़े पापड़
तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है.