मेरठ: पीएम मोदी के न्यू इंडिया मिशन से प्रेरित इको फ्रेंडली स्टॉल का उद्घाटन

admin

मेरठ: पीएम मोदी के न्यू इंडिया मिशन से प्रेरित इको फ्रेंडली स्टॉल का उद्घाटन

Last Updated:March 16, 2025, 11:46 ISTमेरठ के खजूरी गांव में पीएम मोदी के न्यू इंडिया मिशन से प्रेरित होकर 10 लाख की लागत से इको फ्रेंडली पिकनिक पॉइंट तैयार किया गया है, जहां पर्यटक खाने का आनंद ले सकेंगे.X

Eco-friendly stallहाइलाइट्समेरठ के खजूरी गांव में इको फ्रेंडली पिकनिक पॉइंट तैयार किया गया.10 लाख की लागत से तैयार, 90% कार्य पूरा.पर्यटक खाने का आनंद ले सकेंगे और सेल्फी पॉइंट भी है.Eco-Friendly Stall: मेरठ के किला परीक्षितगढ़ ब्लॉक में खजूरी गांव में प्रधानमंत्री मोदी के न्यू इंडिया मिशन से प्रेरित होकर एक अनोखा पिकनिक स्पॉट बनाया गया है. यहां पर्यटकों के लिए खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है. साथ ही, यहां एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां पर्यटक यादगार तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. लोकल 18 की टीम ने इस बारे में एडीओ पंचायत रामनरेश से खास बातचीत की.

इको फ्रेंडली है यह स्टॉलएडीओ पंचायत रामनरेश जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मिशन इंडिया से प्रेरणा लेकर मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल जी और जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव जी के निर्देशन में गांव में नए-नए विचारों पर काम हो रहा है. इसी सोच के साथ, खजूरी गांव के तालाब के किनारे एक सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल स्टॉल बनाई जा रही है, जिससे गांव का विकास तो होगा ही, साथ ही कुछ नया व्यवसाय भी शुरू हो सकेगा. इस स्टॉल को बनाने में लगभग 10 लाख रुपए खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि 90% काम पूरा हो चुका है और बाकी काम जल्द ही पूरा करके इसका उद्घाटन किया जाएगा.

शानदार तरीके से किया गया है डिजाइन नौजवानों में पर्यावरण के अनुकूल स्टॉल का बहुत चाव देखा जा रहा है. पंचायत सचिव विक्रांत त्यागी के मुताबिक, यहां पर्यटकों को चाय से लेकर खाने-पीने की हर तरह की चीजें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि जैसे कुंभ मेले में चाय भी खास कप में मिलती थी, वैसे ही इन स्टॉल पर भी होगा. यहां चाय पीने के बाद आप कप भी खा सकेंगे. उन्होंने बताया कि किला परीक्षितगढ़ जाने से 4 किलोमीटर पहले खजूरी गांव के तालाब किनारे ये स्टॉल बनाया गया है.

कलयुग का गवाह है किला परीक्षितगढ़ कहा जाता है कि कलयुग की शुरुआत किला परीक्षितगढ़ से हुई थी. माना जाता है कि राजा परीक्षित को यहीं बने श्री श्रृंगी आश्रम से कलयुग का श्राप मिला था. यहां आपको कई धार्मिक स्थल मिलेंगे. कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण भी इन जगहों पर आये थे. यह पूरा इलाका महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. यहां आज भी कई ऐसी सुरंगे हैं जो रहस्य से भरी हैं. देश-विदेश से लोग इन ऐतिहासिक रहस्यों को जानने के लिए यहां आते हैं.

Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 11:05 ISThomelifestyleपीएम मोदी के न्यू इंडिया मिशन से प्रेरित ‘Eco-Friendly Stall’ बनकर तैयार….

Source link