Last Updated:March 15, 2025, 23:22 ISTBundelkhand Shilp Gram: झांसी में सरकार की तरफ से शिल्प ग्राम शुरू करने की तैयारी है. इसे पीपीपी मॉडल पर चलाया जाएगा.झांसी का शिल्प ग्रामझांसी: उत्तर प्रदेश सरकार हस्तशिल्पियों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. झांसी में क्राफ्ट मेला मैदान के निकट बनकर तैयार हुए बुन्देलखण्ड शिल्प ग्राम को अब पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा. चयनित विकासकर्ता कंपनी यहां कई तरह की नई सुविधाओं का विस्तार कर रही है. शिल्पग्राम का निर्माण झांसी विकास प्राधिकरण ने कराया है. इसे अपग्रेड कर इसे संचालित करने की जिम्मेदारी निजी विकासकर्ता एजेंसी को दी गई है. वही कंपनी इसके अपग्रेडेशन का काम कर रही है.
गो ट्रैक होगा तैयारझांसी किले की तलहटी में 6 एकड़ क्षेत्रफल में बने बुन्देलखण्ड शिल्प ग्राम में 55 दुकानें, 32 खुले प्लेटफार्म, 8 फूड कोर्ट, प्रशासनिक भवन, एटीएम, म्यूजियम और ओपन थियेटर सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब इसे अपग्रेड करते हुए इसमें 9 नई दुकानें, गेम जोन, पंजाबी और राजस्थानी ढाबा, बैंक्वेट, कार रेसिंग और गो ट्रैक जैसी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. यहां फूड कोर्ट को अप्रैल महीने में शुरू कर दिए जाने की तैयारी है.
इस साल हो जाएगा काम पूराविकासकर्ता कंपनी के साइट इंजीनियर शैलेश यादव ने बताया कि बुंदेलखंड शिल्पग्राम में कई नई सुविधाओं को जोड़ने के लिए काम चल रहा है. इस बात की कोशिश है कि एक से दो महीने में फूड कोर्ट तैयार कर उसे चालू कर दिया जाए. बाकी काम भी तेज गति से चल रहा है और चार से पांच महीने में काम पूरा कर लिए जाने का अनुमान है. इसके तैयार होते ही झांसी को एक नया पर्यटन स्थल पर मिल जाएगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 23:22 ISThomeuttar-pradeshझांसी में जल्द शुरु होगा गो ट्रैक, फूड कोर्ड से लेकर गेम जोन तक की सुविधा