Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीतने के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वह आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अब वह दिखाई नहीं देते. विराट टेस्ट और वनडे में अभी भी सक्रिय हैं. हाल ही में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. विराट अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. कोहली ने आईपीएल से पहले एक बयान देकर सबको चौंका दिया है.
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे?
शनिवार (15 मार्च) को आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोलते हुए विराट ने खेल छोड़ने के बाद अपनी योजनाओं के बारे में बताया. कोहली ने बताया कि ओलंपिक में खेलना उनके लिए कितना आकर्षक विचार था. खेल छोड़ने के बाद उनकी योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि वह अपने खाली समय में अधिक यात्रा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी. विराट ने कहा, ”मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं रिटायरमेंट के बाद क्या करूंगा. हाल ही में मैंने एक टीम के साथी से यही सवाल पूछा और मुझे भी यही जवाब मिला. हां, लेकिन बहुत यात्रा करनी पड़ सकती है.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये सुपरस्टार MI को बनाएंगे चैंपियन! आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट Playing-11
ओलंपिक में क्रिकेट पर विराट के विचार
स्पोर्ट्स समिट में कोहली का इंटरव्यू पूर्व क्रिकेटर ईसा गुहा ने लिया. उन्होंने विराट से पूछा कि क्या वह एलए ओलंपिक में खेलने में रुचि रखते हैं. इस मामले पर बोलते हुए कोहली ने मजाक में कहा कि वह केवल एक शर्त पर लौटेंगे यदि भारत ओलंपिक में स्वर्ण पदक मैच खेल रहा हो. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर विराट ने कहा, ”दुनिया भर में बहुत सारी टी-20 लीग खेली जाती हैं और मुझे लगता है कि आईपीएल ने निश्चित रूप से इसमें भी बड़ी भूमिका निभाई है. इसने क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां यह ओलंपिक का हिस्सा बन गया है. यह हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है.”
ये भी पढ़ें: 869 करोड़ का एक मैच! चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का निकला ‘दम’, PCB को नुकसान ही नुकसान
टी20 से रिटायरमेंट वापस लेंगे विराट?
ईसा गुहा ने आगे उनसे पूछा कि क्या आप रिटायरमेंट से वापस नहीं लौट सकते हैं तो विराट ने कहा, ”नहीं. ओलंपिक के लिए? शायद? अगर हम स्वर्ण पदक के लिए खेल रहे हैं, तो मैं एक खेल के लिए वापस आ सकता हूं (हंसते हुए). पदक जीतो और घर वापस आओ. यह बहुत अच्छी बात है. ओलंपिक चैंपियन बनना एक शानदार एहसास होगा, अपनी तरह का पहला.” कोहली 22 मार्च को आरसीबी के लिए मैदान पर उतरेंगे. उनकी टीम आईपीएल के ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरेगी.