डॉक्टर से दिखाकर आई पत्नी, घर पर बोली- ए जी सुनिए न… सुनते ही बौखलाया पति, फिर पूरे गांव में मचा तहलका

admin

डॉक्टर से दिखाकर आई पत्नी, घर पर बोली- ए जी सुनिए न... सुनते ही बौखलाया पति, फिर पूरे गांव में मचा तहलका

Last Updated:March 15, 2025, 14:55 ISTUttar Pradesh News: मेरठ में एक व्यक्ति के गुप्तांग काट दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़ित की पत्नी से संबंध बनाने का दबाव बनाने और अश्लील छेड़छाड़ करने से तंग आकर उसके रिश्तेदारों ने यह…और पढ़ेंमेरठ में प्राइवेट पार्ट डॉक्टर का काटा.हाइलाइट्सडॉक्टर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोपतीन आरोपियों ने डॉक्टर का गुप्तांग काटापुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कियामेरठ: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर हमला कर दिया. पहले हमलावरों ने तोड़फोड़ की. फिर डॉक्टर की पिटाई करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं हमलावरों ने डॉक्टर का गुप्तांग ही काट दिया. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया.

महिला के साथ करता था छेड़छाड़तीन हमलावर क्लिनिक में घुसे और उन्होंने क्लिनिक संचालक की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच क्लिनिक संचालक के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया. इस मामले में दावा किया जा रहा है कि महिला के पति और उसके दो भाइयों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया. डॉक्टर पर महिला के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया जा रहा है. आरोपियों का कहना है कि डॉक्टर धर्मेंद्र घर की महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करता था. बार-बार समझाने पर भी नहीं माना, इसलिए ये कदम उठाना पड़ा. वहीं घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी है. उसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

I Love u जान.. वो कातिल हसीना नेहा शर्मा, पाक से ही आगरा के शख्स का घुमाया दिमाग, जानिए कैसे बना ISI एजेंट

यह है पूरा मामलापुलिस ने पूरे मामले में सतीश पुत्र भीक सिंह, विक्रम और विवेक को गिरफ्तार किया है. सतीश ने पूछताछ में बताया कि वो मेरठ के परीक्षितगढ़ का रहने वाला है. जबकि विक्रम और विवेक दोनों नालंदा बिहार के रहने वाले हैं. दोनों उसके साले हैं. बताया कि धर्मेंद्र लगातार उसकी पत्नी को परेशान करता था. पत्नी पर अवैध संबंध बनाने का दवाब डालता था.

तेज धार के ब्लेड से काटाउसने आगे बताया कि एक दिन धर्मेंद्र ने मेरी पत्नी को बस स्टैंड पर मिलने बुलाया और कहा कि वो उसके साथ अवैध संबंध बनाए. जब ये बात हमें पता चली तो सोचा कि अब बहुत हो चुका. इसके बाद मैं अपने दोनों साले विवेक, विक्रम के साथ मिलकर धर्मेंद्र के क्लीनिक पर पहुंचा. हम तीनों ने एक राय होकर ठान लिया कि हमे धर्मेंद्र को मारना है. क्लीनीक जाकर उसके साथ पिटाई की और उसका लिंग तेज धार के ब्लेड से काट दिया.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 14:53 ISThomeuttar-pradeshडॉक्टर से दिखाकर आई पत्नी, घर पर बोली- ए जी सुनिए न… सुन बौखलाया पति, फिर…

Source link