Last Updated:March 15, 2025, 14:05 ISTCRPF College: पैरेंट्स को अपने बच्चों के फ्यूचर को लेकर हमेशा चिंता रहती है कि कैसे उनका भविष्य अच्छा हो. इसके लिए उन्हें ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है, जहां से पढ़ाई करने पर लाइफ सेट हो जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बार…और पढ़ेंCRPF College: आपके बच्चों को यहां दाखिला मिलने पर सीआरपीएफ में ऑफिसर बन जाएंगे.CRPF College: अक्सर देखा गया है कि पैरेंट्स अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. उन्हें हमेशा ऐसे संस्थानों की तलाश रहती है, जहां से पढ़ाई करने पर उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो जाए. पैरेंट्स को ऐसे ही तलाश बच्चों के बचपन से लेकर जवानी तक रहती है. उन्हें लगता है कि ग्रेजुएशन करने के बाद ऐसे कॉलेज में दाखिला मिल जाए, जहां उनका लाइफ सेट हो जाए. अगर आपको भी अपने बच्चों के लिए ऐसे ही कॉलेज की तलाश है, तो CRPF एकेडमी बेहतरीन हो सकता है. एक बार यहां दाखिला मिलने पर सीआरपीएफ में ऑफिसर बनने की गारंटी हो जाती है.
सीआरपीएफ एकेडमीयह संस्थान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में लीडरशिप स्किल विकसित करने का केंद्र है, जहां अधिकारी न केवल ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं, बल्कि वे बहादुरी और बलिदान की अमर गाथा भी लिखते हैं. यह अकादमी उन अधिकारियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाती है, जो देश की इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. इस ट्रेनिंग सेंटर की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता के माध्यम से सीआरपीएफ की गौरवशाली विरासत को और सशक्त बनाने तथा राष्ट्र सेवा में योगदान देते रहेंगे.
ऐसे मिलता है यहां दाखिलासंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए हर वर्ष परीक्षा आयोजित की जाती है. यह एक व्यापक भर्ती प्रक्रिया होती है, जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इस परीक्षा के तहत सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए एक समान परीक्षा आयोजित की जाती है. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और मेरिट के आधार पर विभिन्न सुरक्षा बलों में भेजा जाता है. यह परीक्षा देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए योग्य और दक्ष ऑफिसर्स का सेलेक्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
अन्य जानकारीकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना 1939 में हुई थी. यह बल देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अलावा, सीआरपीएफ उग्रवाद और आतंकवाद से निपटने में भी सक्रिय भूमिका अदा करता है.
ये भी पढ़ें…HAL में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है योग्यता, बढ़िया होगी मंथली सैलरीUNIRAJ 2025 का एडमिटा कार्ड uniraj.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड
First Published :March 15, 2025, 14:05 ISThomecareerयहां मिल गया आपके बच्चों को एडमिशन, तो सीआरपीएफ में ऑफिसर बनना तय