IPL 2025 से पहले मालदीव में परिवार संग मस्ती कर रहे कप्तान रोहित शर्मा, सामने आई खूबसूरत Photos

admin

IPL 2025 से पहले मालदीव में परिवार संग मस्ती कर रहे कप्तान रोहित शर्मा, सामने आई खूबसूरत Photos



टीम इंडिया को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार के बाद मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. दुबई में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के कुछ दिनों बाद ही रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा और बेटे अहान के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव चले गए. रोहित शर्मा ने मालदीव के एक बीचसाइड रिसॉर्ट से कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
रोहित शर्मा ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
रोहित शर्मा को मालदीव के एक बीचसाइड रिसॉर्ट की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाते और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा और बेटे अहान के साथ कई खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं. रोहित शर्मा के अगले सप्ताह मुंबई इंडियंस के प्री-सीजन कैंप में शामिल होने की उम्मीद है.

मालदीव में परिवार संग मस्ती कर रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 2024-25 के व्यस्त क्रिकेट सीजन के बाद परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय निकाला है. बता दें कि रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ जून-अगस्त में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान के तौर पर बरकरार रखा जा सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को एक और बड़े दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उसके सेलेक्शन पैनल का समर्थन मिला है.

मुंबई इंडियंस का पहला मैच 23 मार्च को
IPL 2025 की बात करें तो मुंबई इंडियंस (MI) को अपने पहले 2 मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलने हैं. मुंबई इंडियंस (MI) का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ है. मुंबई इंडियंस (MI) को अप्रैल के पहले सप्ताह में दो मैच खेलने हैं. 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) की टीम लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होगा.



Source link